Athrav – Online News Portal
राजनीतिक हरियाणा

सिर्फ नहर निर्माण का मामला समझने की गलती ना करें मुख्यमंत्री, ये हरियाणा के हक का पानी लेने का संघर्ष- हुड्डा


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एसवाईएल को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार के नकारात्मक रवैये की वजह से आज तक एसवाईएल का मामला जस का तस अटका हुआ है। जबकि फरवरी 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के पक्ष में स्पष्ट फैसला सुनाया था। इसके बाद जुलाई 2020 में बाकायदा उच्चतम न्यायालय की तरफ से पंजाब, हरियाणा और केंद्र सरकार को स्पष्ट निर्देश दिए थे। कोर्ट के फैसले के बाद हरियाणा के तमाम दलों ने राष्ट्रपति से भी मुलाकात की। उसी समय कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री से मिलने का सुझाव भी दिया था। सरकार ने इसके लिए प्रधानमंत्री से वक्त मांगने की बात कही थी। लेकिन आज तक ऐसा कुछ नहीं हुआ।

कांग्रेस द्वारा बार-बार कहा गया कि पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवहेलना कर रही है। लेकिन हरियाणा सरकार बेनतीजा बैठकें करके समय व्यतीत करती रही। अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक बार फिर अपने फैसले को दोहराया गया है। लेकिन हैरानी की बात है कि हरियाणा के हक का पानी लेने की बात को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री इसे सिर्फ नहर निर्माण का मामला मानकर चल रहे हैं। जबकि एसवाईएल का पानी हरियाणा का हक है और ये प्रदेश की किसानी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सरकार को इस मुद्दें को गंभीरता से लेना चाहिए । यह पानी मिलने से प्रदेश की 10 लाख एकड़ से ज्यादा भूमि पर सिंचाई संभव हो पाएगी। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस ने कोर्ट से लेकर हर मंच पर प्रदेश के हक की लड़ाई लड़ी है। कोर्ट में कांग्रेस सरकार ने मजबूती के साथ हरियाणा का पक्ष रखा, जिसके चलते प्रदेश के हक में कोर्ट का फैसला आया। लेकिन इसको अमलीजामा पहनाने के लिए भाजपा सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। प्रदेश में अक्सर अलग-अलग राजनीतिक दलों के बीच बहस होती है कि कौन-सी पार्टी की सरकार में एसवाईएल बनवाने के लिए कितना काम हुआ। लेकिन बीजेपी हरियाणा के इतिहास की इकलौती ऐसी सरकार है, जिसमें काम आगे बढ़ने की बजाय पंजाब के क्षेत्र में बनी-बनाई एसवाईएल नहर को पाट दिया गया। यानी अब तक हरियाणा को उसके हक का पानी दिलवाने के मामले में बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार की भूमिका नकारात्मक रही है। हुड्डा ने बताया कि हरियाणा में सिंचाई के लिए पानी के तीन प्रमुख स्रोत हैं। पहला यमुना, दूसरा भाखड़ा से जिसका पूरा पानी SYL से आना था और तीसरा भूमिगत जल। एसवाईएल का पानी नहीं मिलने की वजह से भूमिगत जल का दोहन ज्यादा हो रहा है और जलस्तर काफी तेजी से नीचे गया है। भू-जल स्तर को रिचार्ज करने के लिए ही कांग्रेस सरकार के दौरान दादूपुर-नलवी नहर का निर्माण हुआ। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीजेपी सरकार ने इसे भी पाटने का का काम किया। कांग्रेस सरकार के दौरान हांसी-बुटाना नहर बनाई गई थी, जिसके जरिए भाखड़ा का पानी हरियाणा को मिलना था। लेकिन बीजेपी सरकार ने इसमें पानी लाने के लिए भी कोई कोशिश नहीं की। कोर्ट में चल रहे इस मामले को प्रदेश सरकार ने आगे बढ़ाना जरूरी ही नहीं समझा। इसी तरह कई साल पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसवाईएल पर हरियाणा के पक्ष में फैसला दिया चुका है। फिर भी प्रदेश सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी इसमें राजनीति ढूंढ़ने की बजाए प्रदेश हित को समझने की कोशिश करे। अगर हरियाणा को पानी दिलाने के लिए सरकार कोई कदम उठाती है तो राजनीति से ऊपर उठकर कांग्रेस उसके साथ खड़ी है। लेकिन अगर सरकार इसी तरह ढुलमुल रवैया अपनाए रहती है तो कांग्रेस इसका विरोध करेगी और प्रदेश के हक में आवाज बुलंद करेगी।

Related posts

हरियाणा: अरुणाचल प्रदेश में सप्लाई की जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की 5520 बोतलें बरामद

Ajit Sinha

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सभी दोषियों को बरी करने पर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह ने क्या कहा- सुने इस वीडियो में

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: फरीदाबाद के सोतई गांव को 15 अगस्त को मिलेगी स्वच्छता-रूपी ‘आजादी’, 

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x