अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़न दस्ता , फरीदाबाद, कृषि विभाग, पलवल व थाना गदपुरी की संयुक्त टीम ने आज पलवल के बालाजी खाद भंडार में छापेमारी करके भारी तादाद में बेचने के लिए से रखे सरकारी खाद को बरामद किया हैं। इस मामले में बालाजी खाद भण्ड़ार मालिक के खिलाफ थाना गदपुरी में एक मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। इस संबंध में गदपुरी थाना के एसएचओ दीपचंद का कहना हैं कि इस मामले में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया, अभी तो इस केस में जांच की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपित को अरेस्ट किया जाएगा।
डीएसपी राजेश चेची ने आज जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गांव जेंदापुर जिला पलवल में बालाजी खाद बीज भंडार पर सरकारी बीज व डीएपी खाद की कालाबाजारी की जा रही है। सरकारी बीज का अवैध रूप से स्टॉक किया हुआ है।
प्राप्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता , फरीदाबाद के इंस्पेक्टर जगदीश द्वारा उप -निदेशक पवन शर्मा कृषि एवं किसान कल्याण किसान विभाग पलवल व स्थानीय पुलिस के साथ बालाजी खाद बीज भंडार जेंदापुर का औचक निरीक्षण किया गया। उनका कहना हैं कि निरीक्षण के दौरान उपरोक्त दुकान पर हाजिर मिले दुकान मालिक बाल किशन ,निवासी गांव दहलाका जिला पलवल की हाजिरी में सरकारी बीज व खाद के स्टाक को चैक किया गया।
निरीक्षण के दौरान एचएसडीसी (DAP)-12 बैग, रॉयल सीड (wheat)-9 बैग, Quality seed (wheat)-76 Bag, Mayur seed (wheat)-10 Bag, Nano urea-240 बोतल, Uttam Urea -30 Bag, NFL Urea -560 Bag, Kribhco urea -40 Bag तीन अलग-अलग दुकानों/गोदामों में रखा हुआ मिला। उनका कहना हैं कि उपरोक्त फर्म की पी. ओ.एस. मशीन को चेक करने पर मशीन खराब पाई गई तथा दुकानदार द्वारा अलग से कोई रिकॉर्ड मेंटेन करना नहीं पाया गया। उपरोक्त फर्म के मालिक द्वारा सरकारी बीज को अवैध रूप से रखकर/बेचकर सीड एक्ट 1966 की उल्लंघना करना पाया गया। इस संबंध में पवन शर्मा DDA पलवल की शिकायत पर स्थानीय पुलिस थाना गदपुरी जिला पलवल में Seed Act 1966 के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments