अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: गुरुग्राम में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों और विधानसभा चुनाव में हारे प्रत्याशियों के साथ हरियाणा भाजपा प्रभारी डॉ अनिल जैन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा आर एस एस के प्रदेश संघचालक पवन जिंदल की उपस्थिति में की चुनाव परिणामों की समीक्षा ।-2 दिनों तक चलेगा गुरुग्राम में यह मंथन, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों द्वारा भी इसमें लिया जा रहा है भाग। शनिवार 23 नवंबर यही गुरुग्राम में होगी प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अनिल जैन ने सरकार के नए विधायकों को जीत के लिए दी शुभकामनाएं, कहा हरियाणा में पहली बार किसी सरकार ने बढ़े हुए मत प्रतिशत के साथ बनाई है सरकार।- प्रदेश की जनता को साथ लेकर चलेंगे, कैसे प्रदेश में विकास कार्य करवाए और पहले से अच्छा काम करवाएं , इस पर किया गया मंथन।- केंद्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार बनाई वैसे ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार बनी ।- पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा की 47 सीटें थी जबकि इस बार 40 सीटें आई है, लेकिन मतदाता प्रतिशतता ढाई परसेंट बढ़ा है, जिसका मतलब है कि ज्यादा लोग भाजपा के साथ जुड़े हैं। मंथन शिविर में इन कारणों की भी की गई समीक्षा।
प्रदेश की जनता ने एक बार फिर भाजपा सरकार में अपना विश्वास जताया है और चुनाव में भाजपा एक बार फिर बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभरकर सामने आई। कई राजनीतिक दल भी इन चुनावों में सिमटे।जन आशीर्वाद यात्रा से लोगों की अपेक्षाएं ज्यादा बढ़ी, लेकिन इसमें भी कोई शक नहीं कि इससे प्रदेश में भाजपा सरकार को लेकर एक सकारात्मक माहौल बना.मतदान सोमवार के दिन होना तथा दिल्ली व हिमाचल प्रदेश में छुट्टी ना होना भी मतदान प्रतिशत कम करने का रहा कारण- डॉ अनिल जैन।