अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार के गांव फरीदपुर की अनीता कुंडू को दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी अकोंकागुआ फतेह करने पर बधाई देते हुए कहा है कि उनकी यह उपलब्धि प्रदेश की दूसरी बेटियों के लिए प्ररेणास्रोत है।
मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि उकलाना की इस बेटी ने हरियाणा ही नहीं बल्कि देश का नाम पूरे विश्व स्तर पर रोशन किया है।उल्लेखनीय है कि अनीता कुंडू एवरेस्ट को दोनों ओर से फतेह करके भारत की पहली महिला एवरेस्ट विजेता होने का रिकार्ड बना चुकी हैं तथा इसके साथ उन्होंने विश्व की कई ऊंची चोटियों को भी फतेह किया है और अब उन्होंने सेवन समिट अभियान के तहत लगभग सात हजार मीटर ऊंची दक्षिणी अमेरिका की चोटी अकोंकागुआ को फतेह करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।