Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज गुरूग्राम में सिटी बस के चार नए रूटों की करी शुरूआत।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान गुरूग्राम से सिटी बस के चार नए रूटों पर बस सेवा का शुभारंभ बस को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। गुरूग्राम महानगर सिटी बस लिमिटिड द्वारा चलाई जा रही सिटी बस सेवा के चार नए रूटों में रूट नंबर 119-इफको चैक से एनआईटी फरीदाबाद वाया एमजी रोड़, रूट नंबर 222 बी-गुरूग्राम बस स्टैंड से राम मंदिर पालम विहार तक, रूट नंबर 121 राजीव चैक-झाड़सा-हुडा सिटी सैंटर मैट्रो स्टेशन-मेदांता अस्पताल-राजीव चैक तक तथा रूट नंबर 112 ई – ईफ्को चैक से डुंडाहेड़ा तक शामिल हैं।

मुख्यमंत्री को जीएमसीबीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्र शेखर खरे ने बताया कि रूट नंबर 119 पर फरीदाबाद के लिए सिटी बस सेवा इफको चैक से चलेगी जो बालियावास, मांगर, पाली जाॅन, सैनिक काॅलोनी, मस्जिद, आर के एस अस्पताल, मैट्रों मोड, खुशबु चैक, ब्रिस्टल चैक, सिकंदरपुर मैट्रो स्टेशन, एमजी रोड़ आदि होते हुए जाएगी। इफको चैक से पहली बस सुबह 7 बजे चलेगी और आखिरी बस का समय सांय 6 बजे निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार एनआईटी फरीदाबाद से गुरूग्राम के लिए पहली बस सुबह 8:30 बजे रवाना होगी और आखिरी बस सांय 7:25 बजे चलेगी। उन्होंने बताया कि रूट नंबर 222बी पर गुरूग्राम बस स्टैंड से पालम विहार केे लिए बस चलेगी। इसका रूट सैक्टर 12 चैक, सीआरपीएफ कैंप चैक, राजीव नगर चैक, अशोक विहार फेज 2,3,पार्क व्यु रैजीडेंसी, कासमोस एग्जिक्युटिव अपार्टमेंट आदि से रहेगा और पहली बस मेन बस स्टैंड से सुबह 7:45 बजे रवाना होगी। इस रूट पर आखिरी बस सांय 5:45 बजे चलेगी जबकि पालम विहार से आखिरी बस 6:20 पर चलेगी।



श्री खरे के अनुसार सिटी बस के रूट नंबर 121 पर राजीव चैक से रवाना होकर बस हुडा सिटी सैंटर मैट्रो स्टेशन के बीच एक लूप में चलेंगी। यह रूट मेदांता, सैक्टर 46, सैक्टर 40, सैक्टर 44, हुडा सिटी सैंटर मैट्रो स्टेशन, सैक्टर 31/40, हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी, झाड़सा से बनाया गया है। इस रूट पर पहली बस सुबह 8 बजे राजीव चैक से चलेगी तथा आखिरी बस रात्रि 10:17 बजे चलेगी। इसी प्रकार रूट नंबर 112 ई पर ईफको चैक से पहली बस सुबह 9:50 पर चलेगी और आखिरी बस रात्रि 8ः45 बजे उपलब्ध होगी। इस रूट पर डुंडाहेड़ा से यात्री सुबह 6 बजे पहली बस पकड़ सकते हैं और वहां से रात्रि 9:30 बजे आखिरी बस मिलेगी। इन चार नए रूटों के शुभारंभ अवसर पर हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, मेयर मधु आजाद, गुड़गांव के विधायक उमेश अग्रवाल, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चैहान, करनाल से सांसद संजय भाटिया, हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts

डीसी निशांत कुमार यादव ने जिला में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की समीक्षा की

Ajit Sinha

घनकौर मस्जिद के गेट पर गोली चालने के जुर्म में एक प्रॉपर्टी डीलर व डेरी मालिक सहित 4 लोग अरेस्ट, देखिए इस वीडियो में  

Ajit Sinha

हरियाणा के सीएम मनोहर और हिमाचल के सीएम सुखविंदर से अपील, बहन-जीजा व अन्य को तलाशने में मेरी मदद करें।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!