अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:डीएलएफ कॉरपोरेट ग्रीन्स, सेक्टर 74ए, गुरुग्राम के टावर नंबर 1 की चौथी मंजिल पर ऑफिस नंबर 406 पर बिना दस्तावेज के फर्जी कॉल सैन्टर का मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरुग्राम की टीम ने भंड़फोड़ किया हैं। आरोपी अपनी कॉलिंग टीम के साथ मिलकर कॉल जेनरेट करवाकर अमेरिका के लोगों से पोप अप के माध्यम से अमेरिका मूल के नागरिको के साथ धोखाधडी करके गिफ्ट कार्ड व बीटीसी के माध्यम से धनराशि प्राप्त करके इस फर्जीवाङे को अन्जाम देते थे। आरोपियों द्वारा इस फर्जीवाङे में प्रयोग किए जा रहे एक लैपटॉप, एक हार्ड डिस्क, 5 मोबाइल फोन व कॉल सेंटर के कर्मचारियों द्वारा कॉल करने में प्रयोग की जाने वाली स्क्रिप्ट के 4 पेज टीम ने बरामद किए हैं।
डीएसपी,मुख्यमंत्री उड़न दस्ता, गुरुग्राम इंद्रजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दो फ़रवरी -2022 को मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम को अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना मिली कि डीएलएफ कॉरपोरेट ग्रीन्स, सेक्टर- 74ए, गुरुग्राम के टावर नंबर- 1 की चौथी मंजिल पर ऑफिस नंबर- 406 में अवैध तरीके से कॉल सैंटर चला कर अमेरिका के लोगों को पोप अप के माध्यम से धोखाधडी करके ठगने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। उनका कहना हैं कि इस सूचना पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए इस सूचना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी व कानून की सभी औपचारिकताओ को पूरा करते हुए साइबर थाना गुरुग्राम की एक सयुक्त रेङिग टीम गठित की जिसमें थाना साईबर व मुख्यमंत्री उडनदस्ता टीम के सभी सदस्यों को सूचना के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया व बतलाया गया। उनका कहना हैं कि प्राप्त सूचना पर तत्परता से आगामी कार्रवाई करते टीम डीएलएफ कॉरपोरेट ग्रीन्स, सेक्टर- 74ए, गुरुग्राम के टावर नंबर- 1 की चौथी मंजिल पर ऑफिस नंबर- 406 पर पहूंची तो पाया कि वहां पर 12 लडके व 4 लडकियां अग्रेजी भाषा में हेडफोन लगाकर बात कर रहे थे तथा सभी के सामने कम्पयूटर सिस्टम रखे हुए थे। जिनकी पुलिस टीम द्वारा फोटो व विडियो किए गए। अवैध कॉल सेंटर से जब कॉल सैन्टर से सम्बन्धित जरूरी कागजात , कंपनी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, लाइसेंस आदि जानकारी मांगी तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ना ही कोई कागजात पेश किए। उनका कहना हैं कि टीम ने उक्त स्थान पर हाजिर लोगों का नाम पूछा तो उन्होनें अपना नाम गुरजंट सिंह, सलमान शेख मनप्रीत सिंह जो टीम लीडर/सेल्स मैनेजर को अरेस्ट किया गया। कॉल सेंटर के मालिक शेरी मान उर्फ राणा निवासी दिल्ली, साजन निवासी पंजाब, साहिल बक्शी निवासी दिल्ली व इन्बोल्ड काल वेंडर विराज निवासी दिल्ली जो उस समय कॉल सेंटर पर हाजिर नहीं मिले। उपरोक्त आरोपियों द्वारा फर्जी तरीके से कॉल सेंटर चलाए जाने पर इनके खिलाफ थाना साइबर गुरुग्राम में अपराध से सम्बन्धित अधिनियमों की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया व 3 आरोपियों को इस मुकदमे में अरेस्ट किया गया हैं। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह काल सेंटर डीएलएफ कॉरपोरेट ग्रीन्स, सेक्टर 74 ए, गुरुग्राम के टावर नंबर- 1 की चौथी मंजिल पर ऑफिस नंबर 406 में 1 महीने से चला रहे है। इस कॉल के मालिक शेरी मान उर्फ राणा निवासी दिल्ली, साजन निवासी पंजाब, साहिल बक्शी निवासी दिल्ली है। इस कॉल सैन्टर पर अमेरिका के लोगों को पोप अप के माध्यम से उनसे ठगी करते हैं और उनसे धोखाधड़ी करके गिफ्ट कार्ड व बीटीसी के माध्यम से अमेरिकी ग्राहकों से 500 से 2000 डॉलर तक की धनराशि प्राप्त करते है । आरोपियों द्वारा उपरोक्त मुकदमे की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किए जा रहे एक लैपटॉप, एक हार्ड डिस्क, 5 मोबाइल फोन व कॉल सेंटर के कर्मचारियों द्वारा कॉल करने में प्रयोग की जाने वाली स्क्रिप्ट के 4 पेज भी पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद किए गए है।