Athrav – Online News Portal
गुडगाँव राष्ट्रीय

जी-20 शिखर सम्मेलन की चौथी शेरपा बैठक की तैयारियों की मुख्य सचिव ने की समीक्षा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: जी-20 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत जिला नूंह में होने वाली चौथी शेरपा बैठक की तैयारियों की आज हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस उच्च स्तरीय बैठक के आयोजन के लिए हमें हर पहलू को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियों को समय से पहले पूरा करना है ताकि बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधि नूंह और गुरुग्राम जिला के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश की अच्छी छवि लेकर अपने देशों को जाएं। जी-20 सचिवालय के संयुक्त सचिव नागराज नायडू भी इस बैठक से ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे।

यह शेरपा बैठक नूंह जिला में तावडू के नजदीक स्थित आईटीसी ग्रैंड भारत में 3 से 7 सितंबर तक आयोजित की जा रही है और आयोजन स्थल की कनेक्टिविटी गुरुग्राम से अच्छी होने के कारण तैयारियों को जी-20 सचिवालय तथा मुख्य सचिव कौशल के मार्गदर्शन में नूंह और गुरुग्राम दोनों जिलों के प्रशासन द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। इस उच्च स्तरीय बैठक में जी-20 शिखर सम्मेलन के सदस्य देशों के अलावा आमंत्रित देशों के शेरपा तथा अन्य डेलीगेट्स भाग लेंगे। हरियाणा अपनी ‘अतिथि देवो भवः’ की समृद्ध परंपरा के अनुरूप विदेशी मेहमानों के स्वागत तथा रहन-सहन के प्रबंध करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है। सरकार के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल सभी तैयारियों पर निगरानी रखे हुए हैं। आज की  बैठक मुख्य सचिव श्री कौशल ने चण्डीगढ़ में संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ की, जिससे नूंह तथा गुरूग्राम जिलों के अधिकारी वीडियों कॉन्फें्रसिंग से जुड़े। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के साथ गुरूग्राम के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा और नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणियां ने भी हरियाणा भवन दिल्ली से मुख्य सचिव की बैठक के साथ ऑनलाईन माध्यम से भाग लिया। मुख्य सचिव कौशल ने कहा कि हरियाणा सरकार चौथी शेरपा बैठक के सफल आयोजन में भरपूर सहयोग दे रही है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस बारे में स्पष्ट निर्देश हैं। उन्होंने आयोजन से जुडे़ सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेरपा बैठक के आयोजन के दिनों में सभी अधिकारी सतर्क रहें और ध्यान रखें कि उनके विभाग से जुडे़ किसी भी कार्य में कोई कमी ना रहे। उन्होंने मुख्य रूप से सड़क सुधारीकरण कार्य, स्वच्छता, स्ट्रीट लाईट, सुरक्षा, मेहमानों के आवागमन आदि प्रबंधों की समीक्षा की। मुख्य सचिव कार्यालय में नियुक्त विशेष सचिव डा. आदित्य दहिया ने बताया कि प्रतिभागियों की सुविधा के लिए उनके साथ 23 लियाजन ऑफिसर भी लगाए जाएंगे , जिनमें 19 एचसीएस तथा 4 आईएएस स्तर के अधिकारी शामिल हैं। इन अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि चौथी शेरपा बैठक के दौरान 4 सितंबर को सभी प्रतिभागी अतिथियों को हरियाणा सरकार की तरफ से रात्रिभोज दिया जाएगा। इसमें हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भी भाग लेने की प्रबल संभावना है। इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति विदेश मंत्रालय की टीम द्वारा दी जाएगी। हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से अतिथियों को रूबरू करवाने के लिए प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा 5 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और 6 सितंबर को फिर से विदेश मंत्रालय की टीम द्वारा क्लचरल नाईट का आयोजन किया जाएगा।तैयारियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए एनएचएआई तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सीमा से लेकर आयोजन स्थल तक सड़कों के सुधारीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। इस रूट के साथ-साथ स्वच्छता और सौंदर्यकरण का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। स्ट्रीट लाईट आदि के प्रबंध भी अंतिम चरण में हैं। मुख्य सचिव श्री कौशल ने नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा को निर्देश दिए कि वे किसी वरिष्ठ अधिकारी की ड्यूटी लगाएं कि वह रात में भी इन लाईटो को चैक करें। इसके साथ उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से कहा कि वे सड़क सुधारीकरण कार्य की वीडियों रिकॉर्डिंग करके उनके पास भिजवाएं।शेरपा बैठक के सुरक्षा प्रबंधों के बारे में गुरूग्राम के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने सभी को आश्वस्त किया कि अतिथियों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। आयोजन स्थल, उनके ठहरने के स्थानों तथा आवागमन के रास्ते पर पुलिस की निगरानी रहेगी। बैठक में उपस्थित सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक मित्तल ने सुझाव दिया कि सुरक्षा प्रबंधों को चैक करने के लिए एएसएल आयोजित की जानी चाहिए ताकि नूंह और गुरूग्राम जिला पुलिस के अधिकारी आपसी तालमेल से बेहत्तर ढंग से कार्य कर सकें।मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल ने बताया कि चौथी शेरपा बैठक को लेकर आयोजन स्थल के अंदर और पूरे रूट पर ब्रांडिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अतिथियों के समक्ष हरियाणा प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। 5 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की परंपरा और संस्कृति को अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल पर एक स्टॉल भी लगाया जाएगा जिसमें हरियाणा सरकार की अनूठी पहलों तथा योजनाओं को डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।अतिथियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती जी अनुपमा ने बताया कि आयोजन स्थल पर 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए एडवांस लाइफ सपोर्ट सुविधा से युक्त 5 एंबुलेंस भी आयोजन स्थल आईटीसी ग्रैंड भारत पर तैनात रहेंगी। मुख्य सचिव श्री कौशल ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए नोडल अधिकारी नामित करें।गुरूग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव तथा नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने भी तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि चौथी शेरपा बैठक को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।इस मौके पर गुरूग्राम में उपायुक्त निशांत कुमार यादव के साथ चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर वत्सल वशिष्ठ, नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार, सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव, जीएमडीए के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभाष यादव, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता (बिजली) नागेंद्र सिंह सहित एनएचएआई,  लोक निर्माण विभाग, नगर निगम आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related posts

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुरुग्राम में आयोजित भाजपा किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को संबोधित किया।

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस की वर्दी पहन कर किडनेप कर लूट की वारदात को अंजाम देने के तीन आरोपितों को पुलिस धर दबोचा।

Ajit Sinha

कांग्रेस: देश के इतिहास में दलित साथी सरदार चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री की शपथ ली- देखें वीडियो

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x