Athrav – Online News Portal
गुडगाँव हाइलाइट्स

मुख्य सचिव विवेक जोशी ने गुरुग्राम के विकास से जुड़ी विभिन्न विभागीय परियोजनाओं की ली समीक्षा बैठक

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:गुरुग्राम में विभिन्न विभागों से जुड़ी विकास परियोजनाएं बेहतर समन्वय के साथ तय समय में पूरी हो व आगामी विकास परियोजनाओं में भविष्य की जरूरतों का भी ध्यान रखा जाए। इस संदर्भ में मुख्य सचिव विवेक जोशी ने शनिवार को  आला अधिकारियों के साथ  बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्थानीय रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में पूर्व मुख्य सचिव व जीएमडीए के प्रिंसिपल एडवाइजर  डी एस ढेसी भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि गुरुग्राम में विकास परियोजनाओं को गति देने के लिए मुख्य सचिव  विवेक जोशी इससे पूर्व नवंबर माह में गुरुग्राम व दिसंबर महीने में मुख्यालय स्तर पर दो महत्वपूर्ण बैठक कर चुके हैं।

मुख्य सचिव विवेक जोशी ने बैठक में कहा कि गुरुग्राम का समग्र विकास हरियाणा व केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिला में क्रियान्वित विकास परियोजनाओं की निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की वैश्विक स्तर पर पहचान है साथ ही यह प्रदेश की आर्थिक उन्नति का महत्वपूर्ण स्तम्भ है। ऐसे में इस शहर को भविष्य की जरूरतों के हिसाब से विकसित करना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता है। बैठक में मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों और जिलों से प्राप्त रिपोर्ट का अवलोकन कर लंबित कार्य तय गति से पूरा करने के निर्देश दिये।   उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकारी तंत्र से जुड़ा हुआ कोई ठेकेदार या प्राइवेट कंपनी विभाग के मानदंडों पर खरा नहीं उतरती है तो उसके खिलाफ  कार्रवाई की जाए। मुख्य सचिव ने कहा परियोजनाओं के क्रियान्वयन में भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित विषयों पर मुख्यालय स्तर पर अलग से बैठक की जाएगी।बैठक में पूर्व मुख्य सचिव व जीएमडीए के प्रिंसिपल एडवाइजर डी एस ढेसी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर हीरो होंडा फ्लाईओवर के जीर्णोद्धार कार्य की प्रगति पर एनएचएआई के अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। श्री ढेसी ने कहा कि एनएचएआई इस समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में आगे बढ़े।बैठक में जीएमडीए के सीईओ श्यामल मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर नरसिंहपुर में जलभराव की समस्या के निवारण के लिए जलभराव के न्यूनतम बिंदु से बादशाहपुर ड्रेन तक एक नई ड्रेन बनाने की प्रक्रिया जारी हैं। जिसमे परियोजना के लिए जमीन उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन के साथ आवश्यक चर्चा की जा रही है। इसी प्रकार सुभाष चौक से शिशपाल विहार (सर्विस रोड के नीचे) और सोहना रोड के नीचे क्रॉसिंग तक सीआईपीपी लाइनिंग के लिए 2 एजेंसियों ने बोलियां प्रस्तुत की हैं। जिनका अभी तकनीकी मूल्यांकन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मानेसर ड्रेन का रिपेयर व डिसिल्टिंग का कार्य एचएसआईआईडीसी द्वारा करवाया जाना है। इसमें पूरे कार्य का एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है। मार्च माह में इसके टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे व इसी वर्ष जुलाई अंत तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।सीईओ श्यामल मिश्रा ने बताया कि गुरुग्राम फर्रुखनगर रोड पर सुगम यातायात के लिए पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) द्वारा धनकोट बाईपास पर पुल का निर्माण किया जाएगा। जिसमें जीएडी मंजूरी देकर उसका एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भविष्य में गुरुग्राम में पानी की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए आगामी 6 फरवरी को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मुख्यालय स्तर पर एक बैठक भी प्रस्तावित है। इसी प्रकार सेक्टर 99 व 115 में दो नए बस डिपो तैयार किए जाने है। जिसके लिए नगर निगम द्वारा एक डिपो के लिए 7 एकड़ भूमि देने की सहमति बनी है। जल्दी यह भूमि जीएमडीए को ट्रांसफर कर दी जाएगी।
एसपीआर के अपग्रेडेशन पर भी हुई चर्चा, कंसलटेंट की नियुक्ति के लिए आमंत्रित टेंडरों का किया जा रहा है तकनीकी मूल्यांकन
मुख्य सचिव ने  इस दौरान एसपीआर के अपग्रेडेशन पर भी चर्चा की। सीईओ जीएमडीए ने बैठक में बताया कि वाटिका चौक से एनएच-48 तक एलिवेटेड कॉरिडोर, एनएच-248 ए पर इंटरचेंज कार्य के कंसलटेंट की नियुक्ति के लिए  टेंडर आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त बिड्स का तकनीकी मूल्यांकन किया जा रहा है। बैठक में निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने बताया कि बंधवाड़ी में लैंडफिल साइट को क्लियर करने के लिए दो एजेंसी को कार्य दिया गया है। मई माह के अंत तक उक्त साइट से लिगेसी वेस्ट पूर्णत प्रोसेस कर दिया जाएगा। इसी क्रम में सेक्टर 29 स्थित लेजर वैली ग्राउंड व सेक्टर 10 ऑटो मार्किट साइट से अगले दो महीने में सी एंड वेस्ट भी हटा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निगम की ओर से सी एंड डी वेस्ट के ट्रांसपोर्टेशन के लिए टेंडर लगाए जा चुके हैं। बैठक में डीसी अजय कुमार, एचएसआईआईडीसी के एमडी सुशील सारवान, मानेसर निगम आयुक्त रेणु सोगन, एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

गुरुग्राम में यूनिवर्सल हियरिंग स्क्रीनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ- डा. सारिका वर्मा

Ajit Sinha

एलटी फ्यूज बोर्ड की ऊंचाई को ठीक करेगा बिजली निगम, दुर्घटनाओं से होगा बचाव

Ajit Sinha

पत्नी की सिर में पत्थर मार कर हत्या करने वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चरित्र पर शक करता था। 

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x