Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद मनोरंजन

मैक कान्वेंट स्कूल में क्रिसमस डे: सेंटा क्लॉज बने बच्चों ने जिगंल बेल जिगंल बेल गाने पर स्कूल के बच्चों को खूब नचाया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद : एनएच-3 स्थित मैक कान्वेंट स्कूल में क्रिसमस डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सेंटा क्लॉज बने बच्चों ने जिगंल बेल जिगंल बेल गाने पर स्कूल के बच्चों को खूब नचाया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर महेन्द्र तनेजा एवं प्रधानाचार्य श्रीमति रीटा तनेजा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने इशू मसीह के जन्म पर सुन्दर लघु नाटिका पेश की जिसकी सभी ने खूब तारीफ की।



इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर महेन्द्र तनेजा ने स्कूली बच्चों और अध्यापिकाओं को क्रिसमस की शुभकमानाएं देते हुए कहा कि भारत अनेकता में एकता का देश है यहां पूरे वर्ष त्यौहार तो कई मनाए जाते है लेकिन इन त्यौहारों की विशेषता यह है कि इन्हें सभी धर्मो के लोग मिलजुलकर आदरपूर्वक एक दूसरे के साथ मनाते है और एक दूसरे की संस्कृति से रूबरू होते है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमति रीटा तनेजा ने कहा कि इस देश में मनाए जाने वाले त्यौहारों में क्रिसमस भी एक ऐसा त्यौहार है जिसे शायद दुनिया के सर्वाधिक लोग मनाते है। उन्होनें कहा कि भारत की विविधतापूर्ण संस्कृति के साथ क्रिसमस का त्यौहार भी पूरी तरह घुल मिल गया है। उन्होनें कहा कि क्रिसमस सुख-समृद्वि,प्रेम-सौहार्द एवं परस्पर प्रेम एवं सहयोग का संदेश लेकर आता है।

Related posts

फरीदाबाद : भाजपा मंत्रियों पर आज जमकर बरसे कांग्रेस विधायक ललित नागर, इस सरकार में लोग नारकीय जीवन बिताने को मजबूर

Ajit Sinha

फरीदाबाद : बिजली विभाग की मनमानी से उपभोक्ता परेशान, कूडे के ढेर में मिले बिजली के हजारों बिल,कार्रवाई होगी,एक्सईन विकास

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: फ्रेंडशिप कप 2023’ में मानव रचना की टीम ने रेडिसन होटल को 10 विकेट से शिकस्त दी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!