अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पानीपत: पानीपत, इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) पानीपत मे कंस्ट्रक्शन का काम कर रही एलएनटी कंपनी के एच.आर मैनेजर व आरसीएम मैनेजर का बिते दिनों अपहर्ण कर मारपीट करने व कंपनी मे गाड़ी लगवाने, गैंग के लड़कों को कंपनी मे काम देने और 1 लाख रूपए प्रतिमाह रंगदारी मांगने की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना सहित आठ आरोपितों को सीआईए-थ्री की टीम ने गिरफ्तार करने बड़ी सफलता हासिल की हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए इन बदमाशों के पास से तीन लाइसेंसी रिवाल्वर,एक फॉर्चूनर,दो इनोवा व एक मोटर साईकिल बरामद किए हैं।आरोपितों की पहचान सतपाल राठी,सतपाल उर्फ बिन्द्र उर्फ़ महिपाल निवासी बाल जाटान, सत नारायण निवासी करहंस, नवीन उर्फ बागी निवासी धनसौली, उदय सिंह निवासी बबैल, घनश्याम निवासी बापौली व अशोक निवासी बराना,पानीपत के रूप मे हुई।
उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सतीश कुमार ने आज लघु सचिवालय के तीसरी मंजिल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार मे प्रेसवार्ता कर प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बीते 29 जूलाई को पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा चौधरी के कार्यालय मे पानीपत इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) की ओर से एक शिकायत दे बताया था कि पानीपत इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) मे कंस्ट्रक्शन का काम कर रही एलएनटी कंपनी के एच.आर मैनेजर व आरसीएम मैनेजर का मार्च व जून 2020 मे अज्ञात बदमाशों ने अपहर्ण कर ,उनके साथ मारपीट कर, उनसे कंपनी मे गाड़ी लगवाने, गैग के लड़कों को कंपनी मे काम देने और 1 लाख रूपए प्रतिमाह रंगदारी मांगी जो एच.आर मैनेजर व आरसीएम मैनेजर द्वारा बदमाशों की सभी बाते मानने पर बदमाशों ने दोनो को छोड़ा।
उप-पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा चौधरी ने इस मामले की गंम्भीरता को देखते हुए बदमाशों के खिलाफ तुरंत थाना मतलोडा में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश देते हुए मामलें की जांच व बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने कि जिम्मेवारी सीआईए-थ्री के इंचार्ज प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर को सौपी गई थी। इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने एक विशेष टीम तुरंत गठित की जिसमे एएसआई कृष्ण, मुख्य सिपाही डिम्पी, सिपाही सहदेव व सिपाही प्रवेश कुमार को शामिल किया गया। इस टीम ने वारदात के संबध मे विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना सतपाल राठी व सतपाल उर्फ बिन्द्र, महिपाल निवासी बालजाटान व सत नारायण निवासी करहंस को शनिवार को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की। वही, देर साय बदमाशों की निशानदेही पर वारदात मे शामिल नवीन उर्फ बागी निवासी धनसौली, उदयसिंह निवासी बबैल, घनश्याम निवासी बिहोली व अशोक निवासी बराना, पानीपत को बबैल से गिरफ्तार किया हैं।
उप-पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि आरोपितों से की गई प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ में सामने आया कि आरोपित महिपाल, निवासी बालजाटान ने इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) पानीपत में कंस्ट्रक्शन का काम कर रही एलएनटी कंपनी में अपनी इनोवा कार को 44 हजार प्रतिमाह के हिसाब से लगाया हुआ था। महिपाल गांव निवासी सतपाल राठी को एलएनटी की सारी जानकारी देता था। जो सतपाल राठी ने गांव में दो मुर्गी फार्म लेयर बना रखे है। सतपाल राठी कंपनी के एच.आर मैनेजर व आरसीएम मैनेजर को कंपनी में अपनी गाड़ी लगवाने, गैंग के लड़को को कंपनी मे काम देने व 1 लाख रूपए महीना रंगदारी देने की धमकी देता था। उन्होने ऐसा करने से मना किया तो आरोपित ने अपने साथियों को साथ ले 19 मार्च को कंपनी के गेट नंबर -2 ,नैफ्ता प्लांट से आरसीएम का अंपहर्ण कर गांव मे अपने मुर्गी फार्म हाउस पर ले गया और उक्त सभी बाते पूरी करने की धमकी देकर छोड़ दिया। आरसीएम बाद मे अपने घर चला गया और लॉकडाउन होने की वजह से वापिस पानीपत नही आया। इसके पश्चात आरोपित सतपाल राठी ने कंपनी के एच.आर मैनेजर व आरसीएम को फिर से धमकी देनी शुरू कर दी और बीते 3 जून को आरोपित काफी संख्या मे अपने साथियो को लेकर नैफता प्लांट मे आया और एच.आर मैनेजर व आरसीएम का गन प्वाइट पर अपहर्ण कर गांव बालजाटान मे अपने मुर्गी फार्म हाउस पर ले गया। वहा आरोपितों ने दोनो को बंधक बना मारपीट करने के बाद उक्त सभी बाते मनवाने के बाद दोनो को छोड़ दिया।
उप-पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि आरोपित सतपाल की इनोवा कार का जूलाई माह में 44 हजार प्रतिमाह के हिसाब से कंपनी मे एग्रीमेंट होने पर आरोपित ने वारदात में शामिल रहे अपने जीजा उदय सिंह ,निवासी बबैल को ड्राईवर नियुक्त कर दिया था ताकि वह एलएनटी की सारी जानकारी महिपाल की तरह उसको देता रहे। आरोपितों के कब्जे से वारदात मे प्रयोग महिपाल की फॉच्यूनर कार व कार के डैसबोर्ड से 3 लाईसेंसी रिवाल्वर जिसमे एक रिवाल्वर का लाईसेंस महिपाल के नाम व दो रिवाल्वर का लाईसेंस वारदात मे शामिल रहे दो आरोपितों के नाम है, आरोपित महिपाल से एक इनोवा कार, आरोपित उदय सिंह से एक इनोवा कार व आरोपित घनश्याम से वारदात मे प्रयोग एक बाइक बरामद कर सभी आरोपितों को आज न्यायालय मे पेश कर आरोपित महिपाल, सतनारायण, उदयसिंह, घनश्याम व अशोक को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया और गिरोह के सरगना सतपाल राठी व नवीन उर्फ बागी से गहनता से पुछताछ करने व वारदात मे सलिप्त गैंग के अन्य आरोपितों के ठिकानो का पता लगा गिरफ्तार करने के लिए दोनों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हैं । दोनों आरोपितों से आगे की पुछताछ गहनता से जारी है।