अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जैसा कि विदित है कि आगामी 21 अगस्त को भारत के राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जे सी बोस यूनिवर्सिटी वाईएमसीए फरीदाबाद में दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होगे। जिस संबंध में आज सीआईडी चीफ आलोक मित्तल ने जे सी बोस यूनिवर्सिटी वाईएमसीए में पहुंच कर कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही वीवीआईपी रूट (बदरपुर बॉर्डर से वाईएमसीए) का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सौरभ सिंह महानिरीक्षक सीआईडी,पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल,विक्रम सिंह उपायुक्त फरीदाबाद सहित सभी पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त फरीदाबाद उपस्थित रहे। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वीवीआईपी ड्यूटी के संबंध में आज जे सी बोस यूनिवर्सिटी वाईएमसीए में कार्यक्रम स्थल पर पुलिस द्वारा रिहर्सल की गई। रिहर्सल के दौरान बम्ब डिस्पोजल टीम, एंटी ड्रोन टीम सहित डॉग्स स्क्वॉड की टीम भी मौजूद रही। आमजन को सूचित किया जाता है कि वीवीआईपी कार्यक्रम के संबंध में 20 अगस्त शाम 6 बजे से 21 अगस्त दोपहर 2 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का फरीदाबाद में प्रवेश वर्जित रहेगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments