अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:सिविल सर्जन डॉक्टर जेएस पूनिया ने कोविड-19 की रिपोर्ट समय पर उपलब्ध नहीं करवाने व अधूरी रिपोर्ट देने पर ‘कोर डायग्नोस्टिक’ नामक टेस्टिंग लैब को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। लैब संचालक को नोटिस का जवाब दो दिन के भीतर देने के लिए कहा गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि नोटिस में कहा गया है कि चंदन कुमार नामक व्यक्ति के सैम्पल 22 मई को कोर डायग्नोस्टिक के पास भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट 28 मई को प्राप्त हुई है और वह भी कई बार फोन करने के बाद।
इससे लगता है कि लैब अपने काम मे रूचि नहीं ले रही है तथा उस द्वारा सरकार के दिशा निर्देशों का सही ढंग से पालन नहीं किया जा रहा है । इस मामले का संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन डॉ पूनिया ने लैब को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसमें लैब को अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिये कहा गया है। उन्हें इस नोटिस का जवाब पत्र प्राप्ति के 2 दिन के भीतर देने के लिए कहा गया है।