Athrav – Online News Portal
चंडीगढ़ राजनीतिक हरियाणा

हरियाणा विधानसभा भंग कर नये चुनाव कराने के मुद्दे पर चर्चा के लिये 10 जून को सीएलपी की होगी बैठक: भूपेंद्र हुड्डा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। प्रदेश में अल्पमत की सरकार को नैतिकता के आधार पर स्वयं इस्तीफा दे देना चाहिए। राज्यपाल महोदय को विधानसभा भंग कर नये चुनाव कराने चाहिए। इस मुद्दे पर चर्चा के लिये 10 जून को 3 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। हुड्डा आज अपने निवास पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  उदयभान, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री व हिसार से निर्वाचित सांसद जयप्रकाश, अंबाला के नवनिर्वाचित सांसद वरुण मुलाना, सोनीपत से नवनिर्वाचित सांसद सतपाल ब्रह्मचारी की मौजूदगी में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हरियाणा के मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि 2019 के चुनाव में कांग्रेस को करीब 28% वोट मिला था जो इस बार 20% बढ़कर करीब 48% हो गया। वहीं भाजपा का वोट प्रतिशत जो पिछले चुनाव में करीब 58% था वो घटकर करीब 46% रह गया। पिछले चुनाव के मुकाबले भाजपा के वोट प्रतिशत में करीब 12% की गिरावट हुई। 2019 के चुनाव में जहां कांग्रेस को एक भी लोकसभा सीट पर सफलता नहीं मिली वहीं इस बार 10 में से 5 सीटों पर न सिर्फ जीत हुई बल्कि 46 हलकों में कांग्रेस पार्टी आगे रही। ये इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि लोगों ने मन बना लिया है हरियाणा में आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की बनेगी। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के मतदाताओं ने न जात पे न पात पे, मुहर लगाई हाथ पे। बीजेपी ने हरियाणा में समाज को जात-पात, धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास किया लेकिन प्रदेश की जनता ने न सिर्फ विफल कर दिया बल्कि अपना वोट रोजगार, विकास, शिक्षा के मुद्दे पर दिया। कांग्रेस पार्टी ने बहुत ही मजबूत और अच्छे प्रत्याशियों को टिकट दिया। हमारे जितने भी उम्मीदवार थे उन्होंने पूरी ताकत से चुनाव लड़ा। इंडिया गठबंधन को पूरे देश में मिले वोट प्रतिशत में हरियाणा में कांग्रेस गठबंधन को सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत मिला। एक सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि जो प्रदेश 2014 में प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश,  कानून-व्यवस्था में, नौकरी देने में, खेल खिलाड़ियों में नंबर 1 प्रदेश था। इनके मौजूदा सरकार के 10 साल के शासनकाल में हरियाणा महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध में नंबर 1 पर है। कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ी हुई हैं। खुलेआम फिरौतियां मांगी जा रही हैं। हरियाणा में कोई अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। भाजपा ने कहा था 2022 तक किसान की आमदनी दोगुनी कर देंगे लेकिन आमदनी तो दोगुनी हुई नहीं लागत दोगुनी कर दी। हर वर्ग इस सरकार से दुखी है। अग्निपथ योजना, कौशल रोजगार के जरिये पेंशन, आरक्षण खत्म कर दिया गया। 4 साल नौकरी करने के बाद अग्निवीर को न तो मान-सम्मान मिलेगा न कोई सुरक्षा मिलेगी। अग्निपथ योजना से हरियाणा को बड़ा नुकसान हुआ है। इस योजना के पहले हर साल करीब 5000 की पक्की भर्ती होती थी लेकिन इस योजना के आने से अब करीब 225 को ही पक्की नौकरी मिलेगी।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रदेश में भारी बहुमत से जीतेगी। रोहतक लोकसभा की जीत मतदाताओं व कार्यकर्ताओं को समर्पित करते हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने जिस प्रकार से भारत जोड़ो यात्रा के जरिये संघर्ष किया पूरे देश में उसका फायदा इंडिया गठबंधन को हुआ। देशवासियों ने देश के संविधान, प्रजातंत्र को मजबूत बनाने और संतुलन बनाने का काम किया। उन्होंने फिर दोहराया कि अग्निपथ योजना रद्द कराने के लिये पूरा प्रयास करेंगे। हिसार लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद जय प्रकाश ने कहा कि उनकी लड़ाई भाजपा के कुशासन के खिलाफ थी, जिस पर हरियाणा की जनता ने मुहर लगाई। 

Related posts

संसद में भाजपा सरकार जो बिल लाई है वो किसानों और कृषि क्षेत्र को तबाह करने वाले बिल लाई है-गौरव गोगोई-देखें वीडियो

Ajit Sinha

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने तुरंत प्रभाव से जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की हैं -लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha

पलवल: मुंहखुर-गलघोंटू टीेकाकरण अभियान का हुआ शुभांरभ : उपायुक्त कृष्ण कुमार

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x