Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक

सीएम ने प्रत्याशी राजेश नागर को जिताने की अपील की, राजेश नागर ने कहा गद्दार पर ऊपर वाला नजर रखता, देखिए वीडियो।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद :मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने शनिवार को सेक्टर-31 स्थित दशहरा ग्राऊंड में आयोजित जनसभा में पिछले पांच सालों में किए गए उपलब्धियों का बखान कर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर को जिताने की अपील की, कहा कि मां -बेटे व जीजा साले वाले पार्टी से बिल्कुल बचे। प्रदेश की कमान एक बार फिर भाजपा को सौप कर देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में उनकी बनने वाली सरकार को मजबूती प्रदान करें।



वहीँ,तिगांव विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने कहा कि हम सब की पार्टी मां हैं और जो लोग अपने पार्टी व मां से गद्दारी करता हैं, उसपर विशेष रूप से ऊपर वाला ध्यान रखता हैं,वक़्त आने पर उसका जवाब उस शख्स को जरूर देगा.उनका इशारा मंच पर बैठे एक मंत्री पर था जो पार्टी में रहते हुए उन्हें नुकशान पहुंचाने की कोशिश कर रहा हैं। ऐसे लोगों की नियत को तिगांव विधानसभा की जनता पहचान चुकी हैं,इस पुरी खबर का वीडियो आप स्वंय देखिए और सुनिए।    

Related posts

भारतीय जनता पार्टी के झूठ को हराएंगे, जनता को उनका हक दिलाएंगे -राहुल गांधी को सुने लाइव वीडियो में।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नामपर धोखाधड़ी के खिलाफ किसानों का धरना, कोर्ट जाएंगें पीडित किसान।

Ajit Sinha

पूर्व विधायक ललित नागर द्वारा निकाली गई “गौरव यात्रा” पर लोगों ने की फूलों की बारिश, देशभक्ति के गानों पर झूमे लोग।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!