Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली स्वास्थ्य

सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट अभियान में सहयोग देने की अपील की।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:दिल्ली सरकार आज (रविवार) डेंगू के खिलाफ ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार डेंगू पर वार’ महा अभियान की शुरूआत करेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सुबह 10 बजे (6 सितंबर) अपने आवास पर साफ-सफाई करके इस अभियान की शुरूआत करेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस अभियान के जरिए हम दिल्ली को डेंगू और चिकनगुनिया से हमेशा के लिए निजात दिलाना चाहते हैं। दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, विधायक और अधिकारी भी हर रविवार को अपने घर में अभियान चलाएंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से सुबह 10 बजे,10 मिनट, 10 हफ्ते के अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है, ताकि दिल्ली को डेंगू मुक्त बनाया जा सके। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस रविवार (6 सितंबर) से हम दिल्ली में डेंगू के खिलाफ अगले 10 हफ्ते तक चल चलने वाली लड़ाई शुरू कर रहे हैं। हर रविवार, सुबह 10 बजे, 10 मिनट के लिए हमें अपने-अपने घर पर यह देखना है कि कहीं साफ पानी इकट्ठा तो नहीं है। जैसे गमला, कूलर, फूलदान, इन सभी को अच्छे से चेक करना है। अगर कहीं पर भी पानी जमा हो, तो उसे उड़ेल दें या तेल या पेट्रोल डाल दें।

हमें हर हाल में मच्छरों के पनपने से रोकना है। अगले दस हफ्तों तक हमें ऐसा ही करना है और डेंगू को हराना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2015 में जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी, उस दौरान दिल्ली में डेंगू के 15867 केस आए थे और करीब 60 लोगों की मौत हुई थी। हमने 2019 में 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट का अभियान चलाया और परिणाम स्वरूप सिर्फ 2036 केस ही आए और मात्र 2 लोगों की मौत हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस साल भी डेंगू के खिलाफ अपनी लड़ाई में दिल्ली सरकार को सफलता हासिल करने पर जोर देते हुए कहा, “पिछले साल जब हमने 10 हफ्ते, 10 बाजे, 10 मिनट का अभियान शुरू किया था, तब हम दिल्लीवासियों और सरकारों के सामूहिक प्रयासों से डेंगू को हराने में सफल रहे थे। डेंगू के कारण मृत्यु दर नगण्य थी। इस साल भी दिल्ली सरकार मच्छरों के पनपने के खिलाफ अपने ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ अभियान में दिल्लीवासियों को भागीदार बनाकर डेंगू से लड़ेगी”दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी लोगों से अपील किया है कि आपको हर रविवार को सुबह 10 बजे केवल 10 मिनट देने हैं। 10 मिनट से ज्यादा नहीं लगते। केवल आपको अपने घर की चेकिंग करनी है। डेंगू का मच्छर केवल साफ पानी में होता है। साफ पानी अगर थोड़े दिन के लिए इकट्ठा हो जाए और उसको बदला न जाए तो उस साफ पानी के अंदर डेंगू के अंडे पैदा होते हैं और वो अंडे 8 से 10 दिन के अंदर मच्छर में कन्वर्ट हो जाते हैं। अगर हम 8 दिन से पहले उस पानी को बदल दें और उस अंडे को नष्ट कर दें, तो मच्छर पैदा ही नहीं होगा। 

हर साल डेंगू के सबसे ज्यादा मामले 1 सितंबर से 15 नवंबर के बीच आते हैं। इसलिए दिल्ली वालों को 10 हफ्ते, 10 मिनट देने हैं। एक तरह से 100 मिनट मांग रहे हैं। आपके 100 मिनट का मतलब पौने दो घंटे हैं। अपनी दिल्ली को डेंगू और चिकनगुनिया से बचाने के लिए पौने दो घंटे तो हर आदमी दे ही सकता है। ये मच्छर 200 मीटर से ज्यादा नहीं उड़ सकता। अगर आपके घर में डेंगू होता है तो आप ये मानकर चलें कि मच्छर आसपास ही पैदा हुआ है। अगर आप अपने घर की चेकिंग कर लें और सुनिश्चित कर लें कि आपके पड़ोसियों ने भी चेकिंग कर लिया है तो डेंगू और चिकनगुनिया से सुरक्षित रह सकते हैं। इस अभियान में दिल्ली के निवासियों, सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों और स्कूली बच्चों को शामिल किया जाएगा। पूरी उम्मीद है कि जिस तरह से पूरी दिल्ली के अंदर एक बहुत पॉजिटिव एनर्जी है, लोग सरकार के साथ भागीदारी कर रहे हैं, जिस तरह से सभी लोगों ने मिलकर ऑड-ईवन को सफल बनाया था, उसी तरह इस कैंपेन को भी सफल बनाएंगे और दिल्ली से डेंगू और चिकनगुनिया को भी भगाएंगे। 

Related posts

केजरीवाल सरकार जल्द लाएगी पॉलिसी, करंट से होने वाली दुर्घटनाओं पर विद्युत कंपनियों को देना होगा मुआवजा, मंजूरी

Ajit Sinha

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का इन दो बड़े स्टारों ने स्टेट प्रोग्राम में किया था अपमानित, देखें वायरल वीडियो।

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: एमएलसी  सोम वीररजु को आंध्र प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!