Athrav – Online News Portal
दिल्ली

सीएम अरविंद केजरीवाल ने की विशाल पौधारोपण अभियान की शुरूआत

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:केजरीवाल सरकार दिल्ली में ग्रीन कवर बढ़ाकर प्रदूषण पर लगातार चोट कर रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज शास्त्री पार्क के बेला फार्म में विशाल पौधारोपण अभियान की शुरूआत की। उन्होंने दिल्ली वालों के साथ मिलकर विभिन्न औषधीय प्रजाति के 20 हजार पौधे लगाए। जिसमें अर्जुन, शीशम, जामुन, गूलर, कदम, कटहल, गुलमोहर, अमलतास, बरगद, पीपल, पिलखन समेत अन्य पौधे शामिल हैं। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सीएम अरविंद केजरीवाल ने विशाल पौधारोपण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि दिल्ली वालों के सहयोग से दुनिया की 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में दूसरे नंबर रहने वाली दिल्ली अब इससे बाहर हो चुकी है। अब में दिल्ली को दुनिया के 10 सबसे साफ शहरों की सूची में लाने के लिए काम करना है। दुनिया भर के शहरों में विकास के लिए पेड़ काटे जाने के कारण उनका ग्रीन कवर कम हुआ है, लेकिन दिल्ली में वृक्षारोपण की सफलता के चलते ग्रीन कवर बढ़ रहा है। 2011 में दिल्ली का ग्रीन कवर 20 फीसद था, जो अब 23 फीसद हो गया है। पिछले साल दिल्ली सरकार का लक्ष्य 42 लाख पौधे लगाने का था लेकिन हमने 45 लाख पौधे लगाए। वहीं, इस साल 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

शात्री पार्क स्थित बेला फार्म में आयोजित वृक्षारोपण समारोह में बतौर मुख्य अतिथ सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम इस साल के वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत कर रहे हैं। इससे पहले, हर वर्ष हम बारिश के मौसम में जून-जुलाई में शुरू किया करते थे। लेकिन इस बार हमने अपना लक्ष्य बहुत बड़ा रखा है कि अगर हमने रोज काम नहीं किया, तो वो लक्ष्य पूरा नहीं होगा। पिछली बार का लक्ष्य भी बहुत बड़ा था और हम लोगों ने मिलकर उसे पूरा किया। इस बार का लक्ष्य पिछले साल की तुलना में बड़ा रखा है। इस पूरे कार्यक्रम में दिल्ली की जनता का पूरा समर्थन है, इसलिए हम इसे कर पा रहे हैं। दिल्ली की जनता चाहती है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं और आगे बढ़-चढ़ कर पौधारोपण करती है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आंकड़ों के जरिए अपनी बात रखते हुए कहा कि पहले दिल्ली दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में आता था और दुनिया का पहला या दूसरा सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली होता था। पिछले 7-8 साल में दिल्ली की जनता ने मिलकर मेहनत की और यह खुश की बात है कि अब दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली का नाम नहीं आता है। दिल्ली के ऊपर जो दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर होने का काला धब्बा लगा हुआ था, उससे अब हम बाहर हो गए हैं। लेकिन अभी हमें और काम करने की जरूरत है। हमारा लक्ष्य है कि दुनिया के 10 सबसे साफ शहरों की सूची में दिल्ली का नाम आना चाहिए। तभी हम दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची से सिर्फ बाहर निकले हैं। अब हम लोगों को दुनिया के 10 सबसे साफ शहरों की सूची में आने के लिए काम करना है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2011 में दिल्ली के अंदर 20 फीसद ग्रीन कवर होता था। यानि दिल्ली की कुल जमीन पर केवल 20 फीसद पर पेड़-पौधे होते थे। अब यह बढ़कर 23 फीसद हो गया है। हमें इसे इस परिप्रेक्ष्य में देखना चाहिए कि आज पूरी दुनिया के अंदर सभी बड़े-बड़े शहरों में सड़कें, बिल्डिंग समेत अन्य विकास कार्य हो रहे हैं। इसकी वजह से हर जगह बड़े स्तर पर पेड़ काटे जा रहे हैं। दिल्ली में भी विकास के लिए पेड़ कटते हैं, लेकिन दिल्ली में एक पेड़ कटता है, तो बदले में 10 पेड़ लगाते हैं। इसलिए दुनिया के सारे शहरों में ग्रीन कवर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है, जबकि दिल्ली में कम होने की बजाय धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। यह इसलिए बढ़ रहा है, क्योंकि हमारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम बेहद सफल है। हम जितने पौधे लगाते हैं, उनमें 80 फीसद पौधे जीवित हैं। इसी वजह से 2011 में दिल्ली में 20 फीसद ग्रीन कवर था, जो बढ़कर अब 23 फीसद हो गया है। यह पूरी दिल्ली के लिए खुश की बात है। इसी तरह 2015 में 299 वर्ग किलोमीटर जमीन के उपर पेड़ थे। आज 342 वर्ग किलोमीटर पर पेड़ हैं। पिछले 7 साल में दिल्लीवालों ने 43 वर्ग किलोमीटर अतिरिक्त जमीन पर पौधे लगाए हैं। सीएम ने आगे कहा कि पूरे देश में प्रति व्यक्ति सबसे ज्यादा पेड़ दिल्ली में लगे हैं। दिल्ली में प्रति व्यक्ति 9.60 वर्ग मीटर एरिया पर पेड़ है। वहीं, हैदराबाद में प्रति व्यक्ति 8.20 वर्ग मीटर एरिया पर पेड़ है। इसी तरह बेंगलुरू में 7.20, मुम्बई में 5.40, चेन्नई में 2.10 और कोलकाता में केवल 0.1 वर्ग मीटर पर पेड़ हैं। देश के सारे महानगरों से तुलना की जाए, तो दिल्ली में प्रति व्यक्ति सबसे ज्यादा एरिया में पेड़ हैं।

Related posts

कट्टर ईमानदारी से घोर भ्रष्टाचारी तक का सफर केजरीवाल एंड कंपनी ने बहुत जल्दी पूरा कर लिया-कांग्रेस

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने ओला टैक्सी के ड्राईवर सहित दो लोगों की हत्या के मामले में दो आरोपितों किया अरेस्ट -देखे वीडियो

Ajit Sinha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में चल रही हैं रोड शो, में लोगों की दिखाई दे रही भारी भीड़ – लाइव वीडियो देखें।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x