Athrav – Online News Portal
दिल्ली स्वास्थ्य

सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरिता विहार में 330 बेड के निर्माणाधीन आईसीयू अस्पताल का दौरा कर लिया जायजा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरिता विहार में 330 बेड के निर्माणाधीन सेमी परमानेंट/टेंपरेरी आईसीयू अस्पताल का आज दौरा कर जायजा लिया। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह अस्पताल अक्टूबर-नवंबर में बनकर तैयार हो जाएगा। हमने कोरोना के समय दिल्ली में सात अस्पताल बनाने शुरू किए थे, ताकि भविष्य में अगर कभी दोबारा कोरोना महामारी आती है, तो बड़े स्तर पर आईसीयू बेड तैयार मिलें। ऐसा लगता है कि अब कोरोना से निजात मिल गई है, लेकिन ये सातों अस्पताल पूरी दिल्ली की जनता के काम आएंगे। हमारी सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य को सबसे ज्यादा तबज्जो दे रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरिता विहार के अस्पताल के लिए 20-25 साल पहले जमीन चिन्हित की गई थी और चुनाव से पहले हर पार्टी यहां आकर अस्पताल बनाने के लिए नारियल फोड़ा करती थी, लेकिन बनाने की किसी की नीयत नहीं थी। इंजीनियरिंग की आधुनिक तकनीक से बन रहे सातों अस्पतालों में से अन्य 6 अस्पताल दिसंबर से जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएंगे। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार द्वारा सरिता विहार में बनवाए जा रहे सेमी परमानेंट/टेंपरेरी आईसीयू अस्पताल का आज दौरा कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक-एक चीजों की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि अस्पताल का निर्माण कार्य काफी तेज गति से चल रहा है और तय समय सीमा के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। डॉक्टर, स्टॉफ, मरीजों की सहूलियतों का विशेष ध्यान रखते हुए अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरिता विहार में यह 330 बेड का नया हॉस्पिटल बन रहा है। हम लोगों ने कोरोना के समय में इस तरह के 7 हॉस्पिटल पूरी दिल्ली के अंदर बनाने शुरू किए थे। यह सातों अस्पताल इस उद्देश्य से बनाने शुरू किए थे कि अगर कभी भविष्य में कोरोना की महामारी दोबारा आती है, तो बहुत बड़े स्तर पर आईसीयू और बेड तैयार मिले। अभी फिलहाल करोनो की बीमारी तो नहीं है। अब ऐसा लगता है कि शायद कोरोना से निजात मिल गई है, लेकिन यह सातों हॉस्पिटल पूरी दिल्ली के काम आएंगे। जिस स्थान पर हॉस्पिटल बन रहा है, यह जगह 20-25 साल पहले चिंहित की गई थी। 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे बताया गया कि हर चुनाव के पहले हर पार्टी यहां आकर नारियल फोड़ा करती थी कि हम हॉस्पिटल बनाएंगे, लेकिन शायद बनाने की नियत किसी की नहीं थी। अब हमारी आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा तवज्जो दे रही है। अब उम्मीद है कि यह हॉस्पिटल अक्टूबर-नवंबर में बनकर तैयार हो जाएगा। यह 330 बेड का हॉस्पिटल है। मैं समझता हूं कि इसके बन जाने से पूरे क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इसमें कई सारी चीजें हैं, जो आर्किटेक्चरल प्वाइंट ऑफ व्यू से पहली बार इस्तेमाल की गई है। जिसकी वजह से बहुत तेजी से और बहुत कम समय में यह हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है। इसके अलावा, निर्माणाधीन 7 में से 6 अन्य हॉस्पिटल भी दिसंबर के अंत तक या जनवरी में बनकर तैयार हो जाएंगे। मैं समझता हूं कि इसके बाद पूरी दिल्ली के लोगों को काफी सुविधा होगी और दिल्ली में काफी बड़े स्तर के ऊपर मेडिकल सुविधाएं बढ़ेंगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्माणाधीन अस्पताल का जायजा लेने के उपरांत ट्वीट कर कहा, ‘‘सरिता विहार में बन रहे 330 बेड के अस्पताल का आज निरीक्षण किया। पूरी दिल्ली में हम ऐसे 7 अस्पताल बना रहे हैं। इंजीनियरिंग की आधुनिक तकनीक से बन रहे इन 7 अस्पतालों में से कुल 6 अस्पताल दिसम्बर-जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएंगे। इन अस्पतालों से दिल्लीवासियों को काफ़ी सुविधाएं मिलेंगी।

Related posts

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष, श्रीमती सोनिया गांधी का संदेश

Ajit Sinha

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने समर एक्शन प्लान को लेकर विधायकों के साथ की बैठक

Ajit Sinha

पटना पहुँचने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का भव्य स्वागत

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x