Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गुरूग्राम में श्री शीतला माता देवी मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण को लेकर सीएम ने की बैठक।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: गुरुग्राम जिला का श्री शीतला माता देवी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के अनूठे नए मॉडल पर बनाया जाएगा जिसमें गुरुग्राम वासियों को कम खर्च पर गुणवत्ता की अफोर्डेबल हेल्थकेयर सुविधा उपलब्ध होंगी। इस मैडिकल कॉलेज व अस्पताल के स्वरूप को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। यह बैठक गुरूग्राम के लोक निर्माण विश्रामगृह में आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम जिला का यह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल एक ऐसे अनूठे मॉडल पर तैयार किया जाएगा जिसमें यहां के लोगों को‘लो कोस्ट अफोर्डेबल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल’ की सुविधा मिले। इस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निर्माण सेक्टर 102 में किया जा रहा है। इसमें सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सभी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। यह अस्पताल 650 बैड से ज्यादा क्षमता का होगा। इसमें अटेंडेंट के ठहरने की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में सितंबर 2023 से चरणबद्ध तरीके से पहले चरण की ओपीडी सुविधाएं शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
 गुरुग्राम महानगर विकास  प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने इस मैडिकल कॉलेज और अस्पताल के बारे में प्रेजेंटेशन देते हुए बताया कि अस्पताल 650 बैड का होगा। इसके अलावा, 30 बैड इमरजेंसी, 40 बैड आईसीयू और 50 बैड ट्रामा सेंटर में भी होंगे। अस्पताल में फार्मेसी की व्यवस्था के अलावा इसका भवन ग्रीन बिल्डिंग सिद्धांतों के अनुसार बनाया जाएगा। अस्पताल भवन में कैंटीन व रेस्टोरेंट की सुविधा भी होगी और पूरा कैंपस सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा। यही नहीं, यह भवन एनर्जी एफिशिएंट लाइटिंग सिस्टम से लैस होगा। उन्होंने श्री माता वैष्णो देवी नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कटरा का मॉडल भी बैठक में प्रस्तुत किया। इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि जीएमडीए की टीम देश के ऐसे आधुनिकतम सुपर स्पेशिलिटी अस्पतालों का अध्ययन करेगी जहां पर मरीजो पर कम खर्च डालते हुए उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।बैठक में बताया गया कि वर्तमान में गुरुग्राम जिला में विभिन्न अस्पतालों में मरीजों के लिए लगभग 5324 बैड उपलब्ध हैं। इनमें से केवल 10 प्रतिशत बैड ‘लो कोस्ट‘ अर्थात् कम खर्च वाले हैं जोकि सरकारी अस्पतालों में हैं। श्री शीतला माता देवी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण से कम लागत वाले अफोर्डेबल हेल्थकेयर बैड की संख्या में जो गैप है वह दूर होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी, प्रधान सचिव वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के पब्लिक सेफ्टी एडवाइजर अनिल राव, जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल, पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन, नगर निगम आयुक्त मुकेश आहुजा, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, डीसीपी टैªफिक रविंद्र सिंह तोमर, पलवल के सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप संधु, कंसलटेंट मनोचा बैठक में उपस्थित रहे जबकि वित विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, चिकित्सा शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव डा. जी अनुपमा, शहरी स्थानीय निकाय के प्रधान सचिव अरूण कुमार गुप्ता बैठक से ऑनलाईन जुड़े।

Related posts

थाना साइबर क्राइम की टीम ने आज विदेशी लोगों से ऑनलाइन धोखा धड़ी से ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर में की छापामारी, अरेस्ट

Ajit Sinha

डिप्टी सीएम दुष्यंत ने गांव बिलासपुर में सामुदायिक भवन व गांव बाघनकी में खेल स्टेडियम व सड़क बनाने की घोषणा।

Ajit Sinha

मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक, मतगणना माईक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x