अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:एशियन गेम्स के डिकेथलॉन स्पर्धा में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले दिल्ली के एथलीट तेजस्विन शंकर ने सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। दिल्ली के मालवीय नगर निवासी तेजस्विन शंकर को मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही भविष्य में भी अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए देश का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया। सीएम ने कहा कि दिल्ली के रहने वाले एथलीट तेजस्विन शंकर ने एशियन गेम्स की डिकेथलॉन स्पर्धा में भारत को रजत पदक दिलाया। इस दौरान उन्होंने नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया। सीएम ने कहा कि तेजस्विन शंकर भी दिल्ली सरकार की मिशन एक्सिलेंस स्कीम के लाभार्थी हैं। मैं हमेशा कहता हूं कि हमारे युवाओं में अपार प्रतिभा है, बस हमें उनका साथ देना है और आगे बढ़ाना है। इस दौरान स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती और तेजस्विन के परिवार के लोग भी मौजूद रहे।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने तेजस्विन शंकर को एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि आपकी इस उपलब्धि पर पूरी दिल्ली और देश को गर्व है। इस बार भारत को काफी सारे मेडल आए हैं। सीएम ने तेजस्विन शंकर से उनकी उपलब्धियों के बारे में जाना। तेजस्विन शंकर ने बताया कि एशियन गेम्स के अलावा उन्होंने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में कास्य पदक जीता था। श्री शंकर ने बताया कि वे एशियन गेम्स को लेकर बहुत ही उत्साहित थे। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी और सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली के खिलाड़ियों को काफी बढावा देती है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत की हॉकी टीम में 11 में से 10 खिलाड़ी पंजाब के रहने वाले हैं। अगर सरकारें खिलाड़ियों की मदद करें तो भारत बहुत बड़े स्तर पर मेडल जीत सकता है। हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार हर राज्य को दो-दो गेम दे दे और उन दोनों गेम्स को राज्य सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर हर स्तर पर बढ़ावा दे तो पूरे देश से उस गेम के खिलाड़ी वहां जाकर अच्छी प्रैक्टिस कर सकते हैं और फिर भारत बहुत सारा मेडल ला सकता है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह से प्रयास कर रही है। खिलाड़ियों को कैश अवार्ड दिया जाता है ताकि वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने खेल मंत्री आतिशी से दिल्ली सरकार द्वारा खिलाडियों को बढ़ावा देने के लिए संचालित योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली और कहा कि विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय खेलों में मेडल जीतने वाले दिल्ली के खिलाड़ियों को दिल्ली सरकार द्वारा शीघ्र ही सम्मानित किया जाएगा।इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवसिटी का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा मेडल मिले। इसके लिए हमें खिलाड़ियों को जो भी सहूलियतें देनी पड़ेगी, हम देंगे। खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू की है। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी सिर्फ दिल्ली वालों के लिए नहीं है,बल्कि पूरे देश के लिए है। हमारा मकसद है कि पूरे देश से प्रतिभाओं को तलाश कर उनको यहां लाएं और उनके हुनर को निखाकर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका दें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल में डिग्री भी दी जाएगी, ताकि उनको नौकरी लेने में दिक्कत न आए। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के रहने वाले एथलीट तेजस्विन शंकर ने एशियन गेम्स की डिकेथलॉन स्पर्धा में भारत को रजत पदक दिलाया। इस दौरान उन्होंने नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया। आज तेजस्विन और उनके परिवार को अपने घर चाय पर बुलाया था। उन्हें उनकी इस उपलब्धि की बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। तेजस्विन भी दिल्ली सरकार की मिशन एक्सिलेंस स्कीम के लाभार्थी हैं। मैं हमेशा कहता हूं कि हमारे युवाओं में अपार प्रतिभा है, बस हमें उनका साथ देना है और आगे बढ़ाना है। वहीं, एथलिट तेजस्विन शंकर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अपना कीमती वक्त निकाल कर मुझसे और मेरे परिवार से मिलने के लिए आपका आभार। आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने और देश का नाम रौशन करने की पूरी उम्मीद करता हूं।’’
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments