Athrav – Online News Portal
दिल्ली स्वास्थ्य

बोले सीएम केजरीवाल, ‘‘मैं पूरे देश में सबके लिए शिक्षा-स्वास्थ्य फ्री करना चाहता हूं’’

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के पंचशील विहार और खिड़की एक्टेंशन-1 व 2 में हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया। यहां 10.60 किमी सड़क और 7.45 किमी ड्रेन का निर्माण किया गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले यहां बहुत बुरा हाल था, लेकिन अब पूरी कॉलोनी में सड़कें, सीवर और पानी की पाइप लाइन डाल दी गई हैं। जबसे हमारी सरकार बनी है, तभी से मैं कच्ची कॉलोनियों में सभी विकास कार्य करा रहा हूं। पिछले सात साल में हमने 825 कच्ची कॉलोनियों में 3.5 हजार किमी सड़कें बनवाई हैं और दिसंबर तक बची सारी कॉलोनियों में सड़कें बन जाएंगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं पूरे देश में हर तबके के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य फ्री करना चाहता हूं। देश में जहां भी हमारी सरकार बनेगी, वहां हम सबसे पहले शिक्षा-स्वास्थ्य को ठीक करेंगे। जब तक पूरे देश में शिक्षा-स्वास्थ्य पर काम नहीं होगा, तब तक भारत दुनिया का नंबर-1 देश नहीं बन सकता। इस दौरान स्थानीय विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और स्थानीय पार्षदों ने गदा भेंट कर मुख्यमंत्री का सम्मान किया।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नवंबर 2012 में हम लोगों ने आम आदमी पार्टी बनाई। दिल्ली की जनता यह तो जानती थी कि एक अरविंद केजरीवाल है, जिसने अन्ना आंदोलन के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ा था। उसके बाद 2013 में हम दिल्ली के गली-गली में खूब पदयात्रा की। तब मैं दिल्ली को समझा। दिल्ली में ढेरों कच्ची कॉलोनियां हैं। सड़कें टूटी पड़ी थीं। बारिश के दिनों में लोगों की जिंदगी नरक बन जाती थी। एक कॉलोनी में एक व्यक्ति अपने घर ले गया। उसने दिखाया कि कितना बुरा हाल है। चारों तरफ कीचड़ हो रहा है, घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं। उसने बताया कि रिश्तेदार तक मिलने नहीं आते हैं। बच्चों का रिश्ता नहीं हो पा रहा है। तब मैंने सोचा था कि दिल्ली वालों ने मुझे मौका दिया है, सबसे पहले दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों का उद्धार करूंगा। तभी से मैं कच्ची कालोनियों में विकास कार्य करा रहा हूं।सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक कच्ची कालोनी में रहने वाले लोगों के साथ केवल राजनीति हुई है। नेता आते थे और पल्ला झाड़कर चले जाते थे। यहां पर भी पहले प्राइवेट सीवर होता था। चोंक होने पर लोग आपस में पैसा इकट्ठा करके उसको ठीक कराते थे। पानी की पाइप लाइन नहीं थी। सडक भी नहीं थी। दिल्ली में करीब 1800 कच्ची कॉलोनियां हैं। हमारी सरकार बनने से पहले आजादी के 70 साल में केवल 250 कच्ची कॉलोनियां में सड़कें बनी थी। वहीं, मेरी सरकार आने के बाद मैंने पिछले सात साल में 825 नई कच्ची कॉलोनियों के अंदर सड़कें बनवा दी है। मैंने कच्ची कॉलोनियों के अंदर 3.50 हजार किलोमीटर सड़कें बनवाई हैं। दिसंबर तक बची सारी कच्ची कॉलोनियों में सड़कें बन जाएंगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब हमारी सरकार बनी, तब केवल 884 कच्ची कॉलोनियों में पानी की पाइप लाइन थी। मैंने दिल्ली की सभी कच्ची कॉलोनियों में पानी पहुंचा दिया है। अब कोई कच्ची कॉलोनी नहीं बची है, जिसमें पानी की पाइप लाइन नहीं है। जब हमारी सरकार बनी, तब सिर्फ 230 कच्ची कॉलोनियों में सीवर की पाइप लाइन थी। हमने 750 नई कच्ची कॉलोनियों में सीवर की पाइप लाइन डाली है। हमने करीब 2500 किलोमीटर सीवर और पानी पाइप डाली है। मुझे राजनीति नहीं करनी आती है और न तो मैं नेतागिरी करने के लिए राजनीति में आया हूं। मैं पढ़ा लिखा हूं, इंजीनियर हूं, मुझे काम करना आता है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यहां आसपास कई सरकारी स्कूल भी अच्छे हो गए हैं। चिराग दिल्ली, स्वागी नगर, मालवीय नगर में सरकारी स्कूल अच्छे हो गए हैं। यहां ढेर सारे लोगों ने अपने बच्चों का प्राइवेट स्कूल से नाम कटवा कर सरकारी स्कूल में भर्ती करा दिया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। जबकि पूरे देश में सरकारी स्कूलों का बेड़ा गर्क है। पहले दिल्ली में भी बहुत बुरा हाल था। कोई अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में नहीं भेजना चाहता था। आज सरकारी स्कूल दिल्ली की शान बन गए हैं। हमारे सरकारी स्कूलों को देखने के लिए बाहर से लोग आते हैं। सरकारी स्कूलों के नतीजे प्राइवेट स्कूलों से बेहतर आ रहे हैं। पिछले तीन-चार साल में 4 लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूल से नाम कटवा कर सरकारी स्कूल में एडमिशन लिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्थानीय विधायक एवं मंत्री सौरभ भारद्वाज की तारीफ करते हुए कहा कि सौरभ भारद्वाज ने अब तक ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में 11 मोहल्ला क्लीनिक बनवा दिया है। पूरी दिल्ली में सबसे ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के अंदर है। पहले सरकारी डिस्पेंसरी हुआ करती थी और उसका हाल बहुत बुरा होता था। डॉक्टर नहीं मिलता था, दवाइयां नहीं मिलती थी। अब दिल्ली में शानदार मोहल्ला क्लीनिक हो गए हैं। यहां पास में स्थित मदन मोहन मालवीय अस्पताल का पहले बुरा हाल होता था, अब वो भी शानदार हो गया है। हमारी सरकार बनने से पहले इस अस्पताल में रोजाना मुश्किल से 500 लोग जाते थे, लेकिन आज रोजाना 5 हजार लोग अपना इलाज कराने के लिए जाते हैं। इस अस्पताल के बाहर पहले 7 दवाइयों की दुकान होती थी। डॉक्टर पर्ची पर दवा लिख देता था और मरीज को बाहर से दवा लेनी पड़ती थी। अब सारी दवाइयों की दुकानें बंद हो गई हैं। क्योंकि अब अस्पताल में सारी दवाइयां फ्री में मिलती हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब हम अपने देश में शिक्षा-स्वास्थ्य पर काम नहीं करेंगे, तब तक भारत दुनिया में नंबर-1 देश नहीं बन सकता। हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए और हर आदमी को अच्छा इलाज मिलना चाहिए। जब तक इसका इंतजाम नहीं करेंगे,भारत दुनिया में नंबर वन नहीं बन सकता, चाहे बातें जितनी कर लो। जापान, लंदन, अमेरिका, फ्रांस ने अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया। वहां शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं फ्री हैं। मैं भी पूरे देश में शिक्षा और स्वास्थ्य सभी के लिए फ्री करना चाहता हूं। आप अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में भेजना चाहते हैं, हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन हम स्कूल इतने शानदार बना देंगे कि वो प्राइवेट स्कूल से मुकाबला करेंगे।सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में हमने एक साल में 650 मोहल्ला क्लीनिक बना दिए हैं। अब सरकारी स्कूल भी ठीक करना शुरू कर दिए हैं। जहां पर भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, वहां हम सबसे पहले शिक्षा-स्वास्थ्य को ठीक करना चालू करेंगे। इसके अलावा पूरे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक होनी चाहिए। पूरे देश में सड़कें, बिजली, पानी ठीक होना चाहिए, तब देश तरक्की करेगा। दिल्ली में अब 24 घंटे बिजली आती है, जबकि पहले नहीं आती थी। उन्होंने कहा कि खिड़की एक्टेंशन में सोनिया विहार से गंगा वाटर आता है। हो सकता है कि अभी पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता हो, हम उसे बढा भी देंगे। गली-गली में सीसीटीवी कैमरे लग गए। सभी कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट काम कर रही हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम बड़ी कठिनाइयों में काम कर रहे हैं। हमारे हर काम में टांग अड़ाया जाता है। कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने ऑर्डर किया था कि दिल्ली में चुनी हुई सरकार के पास सारी पावर होनी चाहिए ताकि वो जनता की जरूरतें पूरी कर सके। इन्होंने ऑर्डर के एक सप्ताह के अंदर कानून लाकर फिर से हमारी पावर छीन ली। लेकिन हमें इनसे लड़ना नहीं है। मैं पहले एक छोटा सा आदमी थी। मुझे कोई नहीं जानता था। यह आप सभी का प्यार और उपर वाले का आशीर्वाद था कि आज इतनी बडी जिम्मेदारी मिल गई। हम सुप्रीम कोर्ट में गए हैं और उसके आदेश का इंतजार करेंगे। हमारे पास जितनी पावर है, उतनी ही पावर से दिल्ली की जनता की सेवा करते रहेंगे। बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सडकें और नाली समेत हर चीज का इंतजाम करते रहेंगे। 

Related posts

हाथी के नाम कर दी अपनी करोड़ों की प्रॉपर्टी, जरूर पढ़ें इस खबर को

Ajit Sinha

भारतीय जनता पार्टी ने आज राज्य सभा के लिए पांच और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, लिस्ट पढ़े।  

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स सेल, क्राइम ने दो करोड़ रूपए के हेरोइन के साथ दो चचेरे भाई को किया अरेस्ट।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x