अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चण्डीगढ़ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज आई एस एस एफ विश्व कप फाइनल में 10 मीटर महिला एयर पिस्टल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर मनु भाकर को बधाई और शुभकामनाएं दी है। सुश्री मनु भाकर मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले की रहने वाली है।
आज जारी संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि सुश्री मनु भाकर ने पहले भी इस तरह की प्रतियोगिताओ में स्र्वण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। हमें हरियाणा की बेटियों पर गर्व है और मनु भाकर जैसी बेटिया औरो के लिए प्ररेणास्त्रोत बनेंगी।