अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय गौतमबुद्ध नगर के दौरे के दूसरे दिन नोएडा के सेक्टर-94 में कमांड कंट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया गया। जो देश के सबसे बड़े कमांड एवं कंट्रोल सेंटरों में से एक है। निरीक्षण के दौरान औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल नन्दी भी उपस्थित थे। कमाण्ड कंट्रोल सेन्टर में मुख्यमंत्री नौएडा प्राधिकरण द्वारा विकसित इन्टीग्रेटेड सिक्योरिटी एवं ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम (STMS ) का निरीक्षण किया।
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री को इन्टीग्रेटेड सिक्योरिटी एवं ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम और इन्टीग्रेटेड कमाण्ड कंट्रोल सेन्टर के बारे में विस्तार से बताया और कंट्रोल सेन्टर में प्रेजेटेन्शन भी दिया गया। प्रथम तल पर स्थित इन्टीग्रेटेड सिक्योरिटी एवं ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम के माध्यम से नौएडा के विभिन्न 82 स्थानों पर 1076 सीसीटीवी० कैमरे स्थापित किए गए है, उन सभी कैमरे को कंट्रोल करने के साथ कोई भी यातायात नियम का उलंघन करता है उसका चालान करने के लिए यह कंट्रोल रूम कमांड सेंटर स्थापित किया गया है। जिसमे करीब 64.49 करोड़ की लागत आई है।
इसके बाद सीएम योगी ने इसी बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर बने इंटीग्रेटेड कमान कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने मुख्यमंत्री को बताया कि नोएडा के अंतर्गत 167182 घरों को मैप किया गया है जिसकी मॉनिटरिंग कर लाइव मैपिंग के द्वारा 275 वाहनों के माध्यम से उठाए जा रहे कूड़े की मॉनिटरिंग की जाती है। नोएडा के विभिन्न सड़कों की सफाई के लिए 9 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन से ढाई सौ किलोमीटर सड़कों की सफाई की जाती है. इसकी मॉनिटरिंग भी कमांड कंट्रोल सेंटर से लाइव जाती है सफाई की व्यवस्था में लगे हुए हैं 4570 सफाईकर्मी की उपस्थिति एवं किये गये कार्यों की मॉनिटरिंग भी कमांड कंट्रोल सेन्टर से की जाती है। सीएम ने सेफ सिटी परियोजना को इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गए । परियोजना पर प्राथमिकता पर कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया। यह निर्देश भी दिए कि जारी होने वाले चालानों के सापेक्ष राजस्व वसूली भी लगातार सुनिश्चित की जाये। सीएम ने यह भी निर्देश दिये गये कि इन्टीग्रेटेड सिक्योरिटी एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम तथा इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर को एक दूसरे से लिंक किया जाए जिससे कि ट्रैफिक कंट्रोल के साथ साथ पूरा प्रबंधन निस्तारण की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण और निगरानी रखी जा सके.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments