अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
गौतम बुध नगर के दो दिवसीय दौरे के दौरान इलेक्शन मोड में दिखे सीएम योगी आदित्यनाथ ने जेवर में निर्माणाधीन नोएडा ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट से साल, 2024 में प्रस्तावित आम चुनाव से पहले ही उड़ानें शुरू कराने के निर्देश दिए। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान पूरी तरह इलेक्शन मोड में दिखे। उन्होंने जेवर में निर्माणाधीन नोएडा ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और वहां चल रहे काम की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री के सामने जेवर एयरपोर्ट से संबंधित एक प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया। सीएम ने एरोड्रम रेफरेंस प्वाइंट के निर्माण को देखा। उन्होंने ईटीसी के काम की समीक्षा की। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि नवंबर 2023 में टर्मिनल की बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी और अप्रैल 2024 में रनवे का काम पूरा हो जाएगा। उसके बाद वहां पर फ्लाइट की ट्रायल लैंडिंग की जाएगी।
मुख्यमंत्री वहां काम कर रहे मजदूरों और मशीनों की संख्या के बाबत भी पूछताछ की।अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि वर्तमान समय में वहां 700 मजदूर काम कर रहे हैं और 39 मशीनें मशीनें लगी हुई हैं। योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को मजदूरों की संख्या 700 से बढ़ाकर 4000 करने और मशीनों की संख्या 39 से बढ़ाकर 400 करने निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण की डेडलाइन भी कम कर दी। उनका कहना था कि संसाधन बढ़ाकर अप्रैल 2024 में होने वाले ट्रायल को जनवरी से फरवरी 2024 के बीच करा लिया जाए।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments