संवाददाता, नयी दिल्ली : सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज कहा कि सूचना प्रौद्यागिकी :आईटी: जगत की चिंताओं को सरकार ने अमेरिकी सरकार के ‘सही संबंधित पक्षों’ तक पहुंचाया है लेकिन स्थानीय कंपनियों को अपने योगदान को और बेहतर तरीके से पेश करने की जरूरत है। प्रसाद ने कहा, ‘‘मुझे भारतीय आईटी कंपनियों पर गर्व है। कुछ चिंताओं को देर से उठाया गया है। हम विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हमने अपनी चिंताओं को अमेरिकी सरकार के सही संबंधित पक्षों तक पहुंचाया है।’’ उन्होंने कहा कि भारतीय आईटी कंपनियां विश्व के विभिन्न देशों में 286 शहरों में फैली हुई हैं।
प्रसाद ने कहा, ‘‘एक बात जो मुझे बहुत मजबूत लगती है वह यह कि आईटी कंपनियों ने अमेरिका और विश्व के अन्य हिस्सों में जो योगदान दिया है। उसे उन्हें और भी बेहतर तरीके से पेश करना चाहिए।’’