अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :थाना धौज इलाके के गांव पावटा में रविवार सांय 4 बजे कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने समर्थकों ने केंद्रीय राज्य मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर के समर्थकों को लाठी डंडों से जमकर धुनाई कर दी। आज पीड़ित पक्ष अपने नेता व भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर से मिले फिर उन्हें पूरे घटना क्रम के बारे में बताया और घटना क्रम की लाइव वीडियो भी दिखाया। इसके बाद उन्होनें पुलिस कमिश्नर संजय कुमार को फोन पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। इस मामले में धौज थाने के आईपीएस व एसएचओ वरुण सिंगला का कहना हैं कि पीड़ित पक्ष इस वक़्त थाने में अपनी शिकायत दे रहा हैं और शिकायत के अनुसार जो भी कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ बनेगी वह अवश्य की जाएंगी।
पीड़ित प्रमोद ने बताया कि वह गांव पावटा में रविवार सांय चार बजे के करीब अपना वोट डालने के लिए गया था तो वहां पर जैसे ही वोट डालने के लिए गया तो वहां पर कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के लोग गलत तरीके से वोट डाल रहे थे। जब उन्होनें उन लोगों का विरोध किया तो उन लोगों ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी और धक्का मुक्की करने लगे। इसके बाद वहां पर झगड़े की बातों को सुनकर उनके परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद वह लोग सड़क पर आपस में हुए झगड़े के बारे में बातचीत कर रहे ही रहे थे कि कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के समर्थक काफी संख्या अपने अपने हाथों में लाठी -डंडे और सरिया लेकर वहां पहुंच गए उन पर लाठी -डंडों व सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और वहां पर मौजूद एक पुलिस कर्मी ने झगड़े को रोकने की बहुत कोशिश की पर वह लोग उस पुलिस कर्मी की बिल्कुल नहीं सुनी और उनके सामने ही मेरे व मेरे परिवार के सदस्यों को जमकर पीटते रहे। इस हमले में उनके परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। उनका कहना हैं कि इस मारपीट की शिकायत उन्होनें स्थानीय पुलिस से की थी पर पुलिस वालों ने उनकी फ़रियाद नहीं सुनी इस बाबत आज सेक्टर -28 स्थित भाजपा कार्यालय पर अपने भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर से मिलने के लिए आए थे। आईपीएस व धौज थाने के एसएचओ वरुण सिंगला का कहना हैं कि पीड़ित पक्ष की बातें सुनी हैं और वह इस वक़्त शिकायत दे रहे हैं जो कि कार्रवाई होगी वह अवश्य की जाएगी। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि दो पार्टियों के बीच का मामला हैं देखते क्या शिकायत देते हैं