अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम: गुरूग्राम जिला में आज कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने जल शक्ति अभियान के तहत गुरूजल वैबसाईट-https://www.gurujal.org तथा हैल्पलाइन नंबर-18001801817 को लांच किया। जल शक्ति अभियान के तहत निर्धारित गतिविधियों के तहत आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस वैबसाईट व हैल्पलाइन नंबर के माध्यम से लोग भूजल दोहन, अवैध ट्यूबवैल व बोरवैल सहित पेयजल के दुरूपयोग संबंधी शिकायतों को दे सकते हैं। इसके अलावा, जल संरक्षण संबंधी अच्छे सुझावों को भी इस हैल्पलाइन नंबर तथा वैबसाईट पर शेयर किया जा सकता है। इन शिकायतों का समयबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ जल संरक्षण पर आधारित नुक्कड़ नाटक से किया गया।
कार्यक्रम में कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने कहा कि गुरुग्राम जिला देश के महत्वपूर्ण जिलों में से एक है जहां जल संरक्षण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जरूरी है कि सभी प्रशासनिक अधिकारी आपस में तालमेल स्थापित कर काम करें और किए गए काम की डॉक्यूमेंटेशन करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वे जल्द शक्ति अभियान के तहत अपने लक्ष्य निर्धारित करें और उसी अनुरूप कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम एक ऐसा जिला है जहां की कार्यप्रणाली देश के अन्य जिलों के लिए उदाहरण बन सकती है। इस अवसर पर उपायुक्त एवं निगम आयुक्त अमित खत्री ने कहा की जनशक्ति अभियान में जनसहयोग अत्यंत आवश्यक है । उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत आज वेबसाइट व हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया गया है जिस पर लोग अवैध बोरवेल ,पानी की लीकेज, भूजल दोहन संबंधित शिकायतें दे सकते हैं इन शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत इवेंट कैलेंडर बनाया गया है जिसके तहत जल संरक्षण को लेकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां चलाई जाएंगी।
कार्यक्रम में गुरूजल प्रौजेक्ट से शुभि ने इस अवसर पर बताया कि गुरूजल की टीम द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से ‘पांच लीटर पानी चैलेंज‘ शुरू किया जा रहा है। इस मुहिम के माध्यम से आम लोगोें को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा ताकि लोग पानी के महत्व को समझें और पानी बचाने में अपना योगदान दें। इस मुहिम के तहत जो भी व्यक्ति दिन में पांच लीटर पानी बचाकर इसकी जानकारी अपने मित्रों व संबंधियों के साथ सांझा करेगा। वे हैशटैग गेट वाटर काॅन्शियस, हैशटैग जल शक्ति अभियान तथा हैशटैग पांच लीटर पानी लिखकर अपने दोस्तोे को फेसबुक पर टैग कर सकते हैं। श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम में जल संरक्षण पर आधारित नाटक प्रस्तुत करने वाले बच्चों की सराहना की और उन्हें प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम से पूर्व लघु सचिवालय में कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने गुरुजल के कार्यालय का उद्घाटन किया।