Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

खुले में पड़ी हुई भवन सामग्री से संबंधित 990 निरीक्षण किए,दोषी169 व्यक्तियों से 7,95,000 रूपए का जुर्माना वसूल किया: सोनल गोयल  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:फरीदाबाद में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए निग्मायुक्त सोनल गोयल के निर्देश पर फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन के द्वारा गत 4 नवंबर से आज सायं 4 बजे तक निर्माणाधीन भवनों और खुले में पड़ी हुई भवन सामग्री से संबंधित 990 निरीक्षण किए गये, जिसमें से दोषी पाये गये 169व्यक्तियों से 7,95,000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। कूड़ा डालने से संबंधित 356 स्थानों का निरीक्षण किया गया जिनमें से 184 लोगों के चालान किए गए। 24 लोगों से कूड़ा जलाने के कारण 85,000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।

इसके इलावा पिछले तीन दिनों में 25 पानी के टैंकरों से लगभग 400 कि0मी0 मुख्य सड़कों व रास्तों पर पानी का छिड़काव किया गया। पेड़ों पर जमीं हुई धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ियों से छिड़काव का कार्य भी किया गया है। स्वीपिंग मशीन के द्वारा दो दिनों में 59 किलोमीटर सड़क की सफाई की गई है। इन तीन दिनों के दौरान निगम की टीमों ने निर्माण कार्य रोकने, भवन सामग्री को ढक कर रखने, कूड़ा न जलाने और कूड़ा जलाने वालों व प्रदूषण फैलाने वालों की सूचना निगम प्रशासन को देने के लिए जगह-जगह जन साधारण को प्रेरित भी किया, 



जिसके परिणामस्वरूप निगम प्रशासन को प्रदूषण को कम करने में काफी हद तक सफलता प्राप्त हुई है। निग्मायुक्त सोनल गोयल ने शहरवासियों से पुनः अपील की है कि वे शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने और वायु प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए निगम प्रशासन का सहयोग करे और प्रदूषण फैलाने वाले लोगों की सूचना वीडियो व फोटो सहित निगम प्रशासन को व्हटसप नंबर9599780982 पर अवश्य भेजें जिससे कि निगम प्रशासन ऐसे तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कर सकें

Related posts

पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह  ने किया प्रशासनिक कार्यों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिला पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित

Ajit Sinha

फरीदाबाद: तेज रफ़्तार डंपर ने स्कूटी सवार मां-बेटी को सड़क पार करते वक़्त मारी जोरदार टक्कर, दोनों निजी अस्पताल में भर्ती।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : रंग-तरंग नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन नाटक “लख्मीप्रेम” ने किया “हरियाणा के शेक्सपियर” को जीवंत।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!