अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: हरियाणा के राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह ने आज सीएम विंडो पर मिलने वाली शिकायतों का तत्परता से समाधान करने पर उपायुक्त अमित खत्री को बधाई दी। गुरूग्राम जिला प्रदेश में सीएम विंडो पर शिकायतों का निपटारा समयबद्ध तरीके से करने में 83.25 स्कोर प्राप्त कर पहले स्थान पर पहुंच गया है । वे आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों के साथ सीएम विंडो पर मिलने वाली शिकायतों के निपटारे की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गुरूग्राम जिला की टीम सीएम विंडो पर अच्छा काम कर रही है जोकि उनकी दक्ष कार्यशैली को दर्शाता है.उन्होंने सीएम विंडो का संचालन कर रही टीम को अपनी शुभकामनाएं दी। सिंह ने कहा कि सीएम विंडो की शुरूआत इसलिए की गई है ताकि लोगों को अपनी शिकायतें मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए एक मंच प्रदान किया जा सके। उपायुक्त सीएम विंडो पर मिलने वाली शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में समाधान करना सुनिश्चित करें और इस पर किसी प्रकार की पैंडेंसी ना रखें। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि इस पर कोई भी शिकायत ओवरड्यू ना रहे। उपायुक्त ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग उपरांत नगराधीश मनीषा शर्मा के नेतृत्व में काम कर रही सीएम विंडो की टीम को अपनी शुभकामनाएं दी।
script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”>
उन्होंने कहा कि हमें आगे भी इसी तत्परता से काम करना है और जिला को इसी प्रकार प्रथम स्थान पर कायम रखना है। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो की टीम ने गुरूग्राम जिला को पहले स्थान पर लाने के लिए कड़ी मेहनत की है और हमे आगे भी इस दिशा में आने वाली चुनौतियों को पार करते हुए लोगांे की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से समाधान करना है। उन्होंने सीएम विंडो का काम देख रहे आशु वशिष्ठ को विशेष रूप से अपनी शुभकामनाएं दी और आगे भी इसी प्रकार कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में उपायुक्त अमित खत्री के साथ नगराधीश मनीषा शर्मा उपस्थित रही।