अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
हिसार:आज हिसार में कांग्रेस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब पूर्व सांसद रामजी लाल के भतीजे और सेवानिवृत्त IAS चंद्रप्रकाश ने नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान की मौजूदगी में कांग्रेस की नीतियों में आस्था व्यक्त कर पार्टी का दामन थामा। उल्लेखनीय है कि पूर्व सांसद रामजी लाल न केवल सांसद थे अपितु भजनलाल के नजदीकी साथी थे और उनके सारे राजनैतिक कामकाज को भी देखते थे। चंद्र प्रकाश के कांग्रेस में शामिल होने से पिछड़े वर्ग में खुशी की लहर दौड़ गई है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि चंद्रप्रकाश के पार्टी में शामिल होने से आदमपुर में कांग्रेस के चुनाव अभियान को ताकत मिली है,
कांग्रेस को निश्चित तौर पर इसका फायदा होगा। हरियाणा में विभिन्न पदों पर रह कर जनसेवा करने वाले साफ सुथरी छवि के धनी चंद्रप्रकाश के पार्टी में शामिल होने से जनहित में संघर्ष कर रही कांग्रेस और मजबूत हुई है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज आदमपुर विधान सभा उप-चुनाव में सकारात्मक बदलाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश के पक्ष में गाँव मोड़ाखेड़ा, सुंडावास, बांडाहेड़ी, बुड़ाक में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया और वोट अपील की।
दीपेन्द्र हुड्डा ने सुख-समृद्धि, खुशहाली व आरोग्य के पावन पर्व धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि त्योहारों की यह श्रृंखला सभी हरियाणा वासियों के जीवन में ढेरों खुशियां लेकर आए। उन्होंने कहा कि आसमान छूती महंगाई ने गरीब आदमी के लिए त्योहारों की मिठास को खत्म कर दिया है। सरसों तेल इस कदर महंगा हो गया है कि लोग दीपावली के मौके पर भी सरसों तेल का दीया जलाने में भी हिचक रहे हैं। बढ़ती महंगाई और टैक्स वसूली की मार ने आम जनता का दिवाला निकाल दिया है। प्रतिदिन पड़ रही महंगाई की मार से हा-हाकार मचा हुआ है। सरकार टैक्स पर टैक्स थोपकर अपनी तिजोरी तो भर रही है
लेकिन डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस, खाद्य तेल समेत सभी आवश्यक वस्तुओं की महँगाई से आम आदमी के घर की तिजोरी ख़ाली हो रही हैं। लोगों को दो वक्त की रोटी जुटाने में भी मुश्किलों का सामना कर रहा है। ऐसे में आम गरीब के लिये दीपावली व अन्य त्यौहारों का उल्लास भी फीका पड़ गया है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि किसान, कर्मचारी, महिला, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, मनरेगा मजदूर, सफाई कर्मी, युवा, खिलाड़ी, बुजुर्ग, बच्चे समेत हर वर्ग आज सड़क पर उतरने को मजबूर है। लेकिन इस बार आदमपुर ने बदलाव तय कर लिया है और इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का जनादेश देने को पूरी तरह तैयार है।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर पहली कलम से बीजेपी सरकार द्वारा बंद किए गए सभी स्कूलों को दोबारा खोला जाएगा और जहां जितनी जरुरत होगी पूरा स्टाफ व अध्यापक दिया जाएगा। हरियाणा में शिक्षकों के खाली पदों समेत सभी सरकारी पदों पर पक्की भर्ती होगी। एससी, ओबीसी व गरीब परिवारों के स्कूली बच्चों को देश में सबसे ज्यादा वजीफा मिलेगा।
परिवार पहचान पत्र को खत्म कर स्वघोषित आय के आधार पर बुजुर्गों की पेंशन मिलेगी जो देश में सबसे ज्यादा 6000 रूपये महीना होगी और जिन करीब सवा 5 लाख बुजुर्गों, विधवाओं की पेंशन मौजूदा भाजपा-जजपा सरकार ने काट दी है उसे दोबारा शुरु किया जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस की सरकार बनने पर हरियाणा में हर उपभोक्ता को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ़्त मिलेगी। एससी, बीसी, 36 बिरादरी के गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लाट दिये जाएंगे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments