अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठों का सरदार बताया है। बुधवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा झूठ बोलते हैं। कांग्रेस सरकार लोगों की मदद कर रही है और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी लोगों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं। पीएम मोदी की गारंटी ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेरोजगार रखने,जीएसटी बढ़ाने और जनता को सताने की है। छत्तीसगढ़ की जनहित की योजनाओं के लिए पीएम मोदी को छत्तीस गढ़ की कांग्रेस सरकार की प्रशंसा करनी चाहिए, मगर मोदी सिर्फ कांग्रेस सरकार को कोसते हैं। सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी महासचिव कुमारी सैलजा, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश के 82 विकास खंडों में जैतखाम का शिलान्यास भी किया गया और विभिन्न योजनाओं के 3,088 हितग्राहियों को नौ करोड़ आठ लाख रु की सहायता राशि व सामग्री वितरित की गई।
सम्मेलन में आई भारी भीड़ से गदगद कांग्रेस अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये भरोसे के अनुष्ठान का सम्मेलन है। कांग्रेस सरकार ने विपरीत परिस्थितियों में भी छत्तीसगढ़ के विकास के काम कभी नहीं रोके। छत्तीसगढ़ में आज हर तरफ विकास हो रहा है। गोधन न्याय योजना से लोगों को मजबूती मिली है। छत्तीसगढ़ में पांच सालों में एक लाख 75 हजार करोड़ रु डायरेक्ट बेनिफिट द्वारा जनता को दिए गए हैं। पांच सालों में 40 लाख से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं। छत्तीसगढ़ में पहले 27 जिले थे, आज 33 जिले हैं। तहसीलें 150 से बढ़कर 233 हो गई हैं। छत्तीसगढ़ के लोगों की आमदनी 38 प्रतिशत बढ़ी है। राशन कार्ड की संख्या भी बढ़ी है। कांग्रेस सरकार ने लिमिट से भी ज्यादा धान खरीदा है। प्रधानमंत्री मोदी को ये सब सहन नहीं हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ आकर जल, जंगल, जमीन के बारे में कोई बात नहीं करते, वह सिर्फ छत्तीसगढ़ सरकार को अपशब्द कहते हैं। खरगे ने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट वर्ष 2009 में कांग्रेस सरकार ने दिया था, लेकिन मोदी सरकार इसे आगे नहीं बढ़ा रही है। क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी इस प्लांट को प्राइवेट सेक्टर को देना चाहते हैं। अगर यह प्लांट सरकार के हाथ में रहा तो गरीबों को इसका फायदा मिलेगा, हजारों लोगों को नौकरी मिलेगी। इसलिए कांग्रेस पार्टी स्टील प्लांट के लिए मजबूती के साथ लड़ेगी। प्रधानमंत्री मोदी हमेशा अच्छे संस्थान को खराब करते हैं। कांग्रेस सरकार संस्थानों को बनाती आ रही है और मोदी बेचते जा रहे हैं।खरगे ने कहा कि मोदी सरकार से दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को धमकी मिलती है कि हमारी बात नहीं सुनोगे तो ईडी, आईटी, विजिलेंस के छापे पड़ेंगे। अगर इन एजेंसियों से ही सरकार चलानी है तो फिर मतदाताओं की क्या जरूरत होगी, आप घर बैठिए। मणिपुर में पिछले छह महीने से दंगे हो रहे हैं। मगर प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर नहीं गए। प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी के कारण मणिपुर में हिंसा हो रही है। देश में सरकार दो लोग ही चलाते हैं, एक नरेंद्र मोदी और दूसरे अमित शाह। इनके अलावा किसी और को कुछ पता नहीं रहता कि क्या होने वाला है। मोदी जी लोगों को दूर से दर्शन देते हैं। उनके पास जाना मुश्किल है। वहीं राहुल गांधी जी और कांग्रेस के मुख्यमंत्री जनता के पास जाकर उनसे मिलते हैं। खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी झूठों के सरदार हैं। दो करोड़ नौकरी किसी को नहीं मिली, 15 लाख भी किसी को नहीं मिला, किसानों की आमदनी दोगुनी भी नहीं हुई। पीएम मोदी हमेशा झूठ बोलते हैं। मोदी गली-गली घूम रहे हैं, मगर जनता भाजपा को वोट देने के लिए तैयार नहीं है। जनता कांग्रेस को चाहती है। महिला आरक्षण पर बोलते हुए खरगे ने कहा कि भाजपा-आरएसएस की विचारधारा महिलाओं के खिलाफ है। मोदी सरकार द्वारा महिला आरक्षण 2034 में लागू करने की बात की जा रही है। क्योंकि इसमें सर्वे और परिसीमन की शर्त जोड़ दी गई है। उन्होंने मोदी सरकार से जातिगत जनगणना कराने की भी मांग की। खरगे ने कहा कि अगर कांग्रेस लोकतंत्र व संविधान को नहीं बचाती तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री और अमित शाह गृहमंत्री नहीं बन सकते थे। प्रधानमंत्री मोदी परिवारवाद की बात करते हैं। 1989 के बाद गांधी परिवार से कोई प्रधानमंत्री नहीं बना। कांग्रेस ने अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया था।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments