अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:: आज श्री ब्राह्म्ण उत्थान समिति हरियाणा ने सैक्टर-9-10 के डिवाईडिंग रोड़ पर मीठे पानी की छबील लगााकर लोगो को मीठा पानी और फल वितरित किए। इस छबील में फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक, सेवानिवृत डीटीसी अशोक शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने कहा कि लोगो को पानी पिलाना एक पुण्य का काम है। आजकल गर्मी के इस मौसम मे जब लोगो का हाल बुरा हो रहा है तथा पूरे शहर मे पीने के पानी को लेकर हा हाकार मचा हुआ है। ऐसे मे समाजसेवी संस्थाओं द्वारा मीठे पानी की छबील लगाकर पानी पिलाना बहुत ही नेक कार्य जिसके लिए इन सामाजिक संस्थाओं की बढ़ाई की जाये कम है।
इसके अलावा ओल्ड फरीदाबाद स्थित पथवारी मंदिर मेन बाजार मे समाजसेवी कर्मवीर खटाना मे मीठे पानी की छबील लगाकर लोगो को दूध, सिकंजी, बादाम ठंडाई आदि बांटा। इस अवसर पर पूर्व विधायक आनन्द कौशिक के अनुज बलजीत कौशिक ने भी सेवा दे कर लोगो को ठंडा मिठा पानी बांटा। इस अवसर पर कर्मवीर खटाना, मंगतराम शर्मा, ओ.पी. भाटी, जयशंकर सुमन, रनवीर खटाना, नितिन वर्मा,मनोज माहोर, सुरेन्द्र प्रजापति, गर्ग साहब, सुगमचंद जैन,अजय कौशिक, नवल किशोर, बिमल, लाला नेमचंद, राकेश कौशिक, पवन सैनी आदि विशेष रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक एडवोकेट,पूर्व प्रधान ईश्वर कौशिक,के सी शर्मा, महासचि व देवेन्द्र कौशिक, सोहनलाल शर्मा, वेद भारद्वाज, विवेक गौतम, सुरेन्द्र भारद्वाज,विजय कौशिक,बसंत शर्मा, नरेश शर्मा, एस पी शर्मा,आर पी गौड, जय भगवान भारद्वाज, राकेश शर्मा, राजेन्द्र कौशिक, सुभाष शर्मा, धर्मपाल शर्मा, कृष्ण शर्मा, प्रीतम कौशिक, जगदीश पाराशर, पवन शर्मा, जयकिशन मुदगिल, सुशील मुदगील आदि ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी सेवा दी।
previous post