Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने ‘मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुर्दाबाद, गृहमंत्री अनिल विज मुर्दाबाद के नारे लगा कर किया विरोध प्रदर्शन

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: हरियाणा सरकार द्वारा शनिवार-रविवार को लॉकडाऊन लागू किए गए के आदेश का व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाऊन के चलते वैसे ही उनके कामधंधे पूरी तरह से प्रभावित हो गए है, ऐसे में दो दिन बाजार बंद रखने से उनके समक्ष भूखो मरने की नौबत आ जाएगी। इसी कड़ी में शनिवार को फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी एवं व्यापारी नेता लखन कुमार सिंगला के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने ओल्ड फरीदाबाद बाजार में विरोध मार्च निकालते हुए प्रदेश सरकार के इस तुगलकी फरमान का पुरजोर विरोध किया। इस दौरान व्यापारियों ने ‘मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुर्दाबाद, गृहमंत्री अनिल विज मुर्दाबाद, ‘भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना रोष प्रकट किया।

व्यापारियोंं को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने कहा कि प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज द्वारा दो दिन बाजार बंद किए जाने का निर्णय पूरी तरह से तानाशाही है, अभी 20 दिन पहले ही मंगलवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया था, जिसका व्यापारी/दुकानदार पूरी तरह से पालना कर रहे थे, अचानक इस प्रकार का निर्णय लेना व्यापारियों व दुकानदारों के लिए भारी परेशानी पैदा कर देगा। उन्होंने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि पहले नोटबंदी ने व्यापारियों को तबाह कर दिया, फिर जीएसटी के माध्यम से व्यापारियों के धंधे ठप्प कर दिए और रही सही कसर 25 मार्च से लगे लॉकडाऊन ने पूरी कर दी है, जिन दुकानदारों ने दुकानें किराए पर ले रखी है और स्टाफ रख रखा है, दो दिन दुकानें बंद रहने से उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ जाएगी क्योंकि शनिवार और रविवार को ही सबसे ज्यादा ग्राहक बाजारों में आता है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई पड़ी है, ऐसे में सरकार को व्यापारियों व दुकानदारों को प्रोत्साहित करना चाहिए परंतु सरकार नित-नए कानून लाकर उनके समक्ष भूखो मरने की नौबत ला रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि इस तुगलकी फरमान को तुरंत वापिस लिया जाए, अन्यथा सभी व्यापारी व दुकानदार सरकार के खिलाफ एकजुट होकर सडक़ों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।

Related posts

फरीदाबाद:कोतवाली थाना पुलिस ने आज एनआईटी क्षेत्र में जुआ खेलते हुए 11 लोगों को रंगे हाथों अरेस्ट किया हैं।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: नशीले पदार्थ बेचकर अर्जित की गई अवैध संपत्ति की जाएगी कुर्क– फरीदाबाद पुलिस

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: ज़िला में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाना अनिवार्य: उपायुक्त विक्रम सिंह

Ajit Sinha
error: Content is protected !!