अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:कांग्रेस पार्टी ने आज लोकसभा चुनाव -2024 के लिए 29 प्रदेशों में 241 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की हैं। इस लिस्ट में अरुणाचल प्रदेश के 2 , एंडोमा एंव निकोबार के 1 , आंध्रा प्रदेश के -5 , असम के -13 , बिहार के -3 , छत्तीसगढ़ के- 11, डीएनएच एंव दमन के -3 , गोवा के -2, गुजरात के -20 , जम्मू एंव कश्मीर के -4 , जम्मू के -5 , झारखण्ड के 3 , कर्नाटका के -28 , केरला के 16 , लक्षदीप के -1 , मध्य प्रदेश के -28 , महाराष्ट्र के -13 , त्रिपुरा के -1 , उत्तर प्रदेश के -14 , उत्तराखंड के -5 , वेस्ट बंगाल के- 10 , मेघालय के 3 ,डी एंव एन के 1 , मणिपुर के -2 , मेघालय के -3 , नागालैंड के -1 , ओडिशा के -8 , पांडुचेरी के -1 , राजस्थान के -22 , सक्किम के- 1 , तमिलनाडु के -9 , तेलंगाना के -14 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषणा की गई हैं। पार्टी द्वारा जारी की 6 पेजों की लिस्ट जारी की गई जो इस खबर में प्रमुखता से प्रकाशित की गई हैं।