Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय वीडियो

कांग्रेस अध्यक्ष रहे राहुल गांधी ने आज जंतर-मंतर, नई दिल्ली में “हल्ला बोल” विरोध सभा को संबोधित किया-वीडियो सुने ।

अजीत सिन्हा / नई दिल्ली
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वेणुगोपाल, चिदंबरम, के॰एच॰ मुनियप्पा, नितिन राउत, सुष्मिता देव, अनिल चौधरी, कांग्रेस पार्टी के हमारे सब कार्यकर्ता, भाईयों और बहनों, प्रेस के हमारे मित्रों, आप सबका यहाँ बहुत –बहुत स्वागत, नमस्कार। देश की हालत आप सब जानते हो। इंडिपेंडेंस से पहले जो हमारे दलित भाई-बहन थे, उनको ये देश अंधेरे में रखता था। अंधेरे से बाहर नहीं निकलने देता था और जो उनके हक थे, उनको नहीं देता था। कॉन्स्टिट्यूशन के बाद दलितों का जो हक है, उनको मिला। वो कांग्रेस पार्टी ने, बाबा साहेब ने मिलकर हिंदुस्तान के हर नागरिक को और खासतौर से जो हमारे दलित भाई बहन हैं, उनको उनका अधिकार और उनको उनका हक दिया। आज कॉन्स्टिट्यूशन पर, संविधान पर नरेन्द्र मोदी, आर.एस.एस. और उनके चार-पांच उद्योगपति मित्र आक्रमण कर रहे हैं। जहाँ भी आप देखिए, कॉन्स्टिट्यूशन पर आक्रमण हो रहा है।

पार्लियामेंट में हम किसानों की बात उठाएं, दलितों की बात उठाएं, पिछड़ों की बात उठाएं, महिलाओं की बात करें, पार्लियामेंट में हमें बात करने नहीं देते हैं।कल राज्यसभा में पहली बार इतिहास में, पहली बार इस देश की हिस्ट्री में सांसदों को मारा गया, धकेला गया, पीटा गया। नरेन्द्र मोदी किसानों पर अत्याचार करते हैं, जो उनका है, उनसे छीनते हैं और फिर किसानों को कहते हैं – तुम देशद्रोही हो, तुम खालिस्तानी हो। नोटबंदी की, जीएसटी लागू की, इस देश की जो रीढ़ की हड्डी है, स्मॉल और मीडियम बिजनेस वाले, जो देश को रोजगार देते हैं, उनको खत्म कर दिया, उनको नष्ट कर दिया, उनकी जिंदगियाँ बर्बाद कर दी। कोरोना के समय हमने कहा जनता को डायरेक्ट आप पैसा दीजिए। स्मॉल – मीडियम बिजनेसेज की आप मदद कीजिए, मगर नहीं। नरेन्द्र मोदी जी ने सिर्फ अपने तीन-चार उद्योगपति मित्रों को पैसा दिया, बाकियों को कुछ नहीं दिया।

मीडिया की बात करता हूं। मैं कहता हूं – ये हमारे मित्र हैं। हर मीटिंग में कहता हूं – हमारे मित्र हैं। मगर जो हमारे मित्र हैं, वो देश का काम नहीं कर रहे हैं। वो दो-तीन उद्योगपतियों का, नरेन्द्र मोदी का और आर.एस.एस. का काम कर रहे हैं। मगर भाईयों और बहनों देखिए, ये देश बहुत समझदार है, देश की जनता को सबकुछ समझ आ रहा है और अहिस्ता-अहिस्ता देश में, दलितों में, गरीबों में, किसानों में, मजदूरों में एक आवाज आपको सुनाई देगी और वो आवाज अहिस्ता-अहिस्ता बढ़ती जाएगी और फिर एक दिन वो आवाज एक तूफान बन जाएगी और वो तूफान नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के घर से उठाकर बाहर फैंक देगा।

हमारा काम, देखिए! बाबा साहेब ने, महात्मा गांधी जी ने इस देश को क्या सिखाया – इस देश को उन्होंने सिर्फ एक बात सिखाई है। बहुत कुछ लिखा, एक महत्वपूर्ण बात सिखाई है और वो ये है कि डरो मत, डरो मत, डरो मत इन कायरों से, ड़रो मत। ये जो हैं, ये खोखले हैं। जिस दिन हिंदुस्तान इनसे डरना बंद कर देगा, उस दिन ये भाग जाएंगे। ये दिखाई नहीं देंगे। हमारा काम, कांग्रेस पार्टी का काम, एससी-एसटी डिपार्टमेंट का काम, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई का काम हिंदुस्तान को सिर्फ ये याद दिलाना कि हिंदुस्तान का व्यक्ति, हिंदुस्तान का आदमी ड़रता नहीं है। किसी भी शक्ति से नहीं ड़रता है और किसी भी शक्ति के सामने खड़ा हो सकता है।

भाईयों और बहनों बहुत-बहुत धन्यवाद। नमस्कार, जयहिंद।

Related posts

“भारत जोड़ो यात्रा” के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन और राहुल गांधी एक ही मंच से दिए शानदार भाषण -वीडियो देखें।

Ajit Sinha

रसोई गैस की कीमतें 50 रुपये बढ़ाकर सरकार ने होली के रंग में भंग डाल दिया – दीपेन्द्र हुड्डा

Ajit Sinha

ओखला बैरल परियोजना में 600 करोड़ रुपए बचाएगी केजरीवाल सरकार- सत्येंद्र जैन

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x