अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने अभियान समिति, मेनिफेस्टो कमेटी,रणनीति समिति, एलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी, मीडिया एंड प्यूब्लिसिटी कमेटी, कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति और गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सह-रौद्र समिति के गठन को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।
अभियान समिति- मोढ़वार्डिया, चेयरमेन, घोषणा पत्र- दीपक बावरिया, चेयरमेन, रणनीति- भरत सिंह सोलंकी, चेयरमेन, एलेक्शन प्रबंधन समिति- सिद्धार्थ पटेल, चेयरमेन, मीडिया एवं पब्लिकसिटी कमेटी, डॉक्टर तुषार चौधरी चेयरमेन,कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति-कादिर पिज़ादा चेयरमेन,
को-आर्डिनेशन कमिटी –
1. राजीव सतव , एआईसीसी इन चार्ज गुजरात 2. अमित चावड़ा-प्रेजिडेंट -जीपीसीसी 3. परेश धनानि – सीएलपी लीडर 4. हार्दिक पटेल -वर्किंग प्रेजिडेंट -जीपीसीपी 5. चेयरमेन ऑफ़ आल कमिटी – 6 मोहनसिंह रथवा -एमएलए 7. जगदीश ठाकुर -एक्स एमपी 8. पुंजभाई ठाकुर -एमएलए 9. शैख़ परमार -एमएलए 10. विक्रम मदन -एमएलए 11. डा. चन्द्रिका बेन चुडासमा 12. डा. करशनदास सोनेरी 13. राजू परमार 14. गौरव पंड्या 15. नरेश रावल 16. सागर रायका 17. विरजी थुम्मार -एमएलए 18. हिम्मत सिंह पटेल -एमएलए 19. सी.जे चवा -एमएलए 20. मौलिन वैष्णव 21. लखन भाई भारतवात -एमएलए 22. गीसुद्दीन शैख़ -एमएलए 23. जीतू पटेल 24. बालू भाई पटेल 25. इंद्रविजय सिंह गहिल