Athrav – Online News Portal
दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय वीडियो

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने विदेश मंत्री ने डॉ. एस जयशंकर पर किया पलटवार – लाइव वीडियो में सुने।

अजीत सिन्हा /नई दिल्ली
कांग्रेस प्रवक्ताश्रीमती सुप्रिया श्रीनेत ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा- एक बहुत ही अहम मुद्दे पर आज आपके सामने आए हैं और इस मंच से उस मुद्दे को एड्रेस करना इसलिए जरुरी है क्योंकि कल इस देश के विदेश मंत्री ने डॉ. एस जयशंकर ने कुछ ऐसी बातें कही, अपने राजनीतिक प्रति द्वंदियों के खिलाफ तो आप बयानबाजी करिए, इसमें कोई दिक्कत नहीं है और आप लगातार करते रहते हैं। वो कई बार फूहड़ होती हैं, वो कई बार इनम्चौयर होती हैं, उससे भी दिक्कत नहीं है। लेकिन जो कल आपने चीन को लेकर एजेंसी को एक दिए अपने वक्तव्य में बोला,वो वाकई में चिंताजनक है और वो चिंताजनक इसलिए है, क्योंकि आपने एक तरह से भले राहुल गांधी का अपमान करने की कोशिश की हो, आपने अपमान तो भारतीय सेना, उनके शौर्य, उनके पराक्रम का किया और इस देश की भूभागीय अखंडता पर एक बहुत बड़ा सवाल उठा दिया।

उनका कहना था और मैं यहाँ पर कोट करती हूं -‘वे मतलब चीन, Is the bigger economy, we are the smaller economy we can’t go and pick up fight with them, 20 जवानों की शहादत हुई है 2020 में गलवान वैली में और हमारे देश के विदेश मंत्री कह रहे हैं क्योंकि हम छोटी अर्थव्यवस्था है, तो हम बड़ी अर्थव्यवस्था पर अटैक नहीं कर सकते, चीन आपके घर में घुसकर बैठा है और ये कौन बोल रहा है, एक हमारे यहाँ लोकोक्ति होती है, उसका बड़ा पॉपुलर सेइंग है वो- सूप तो सूप बोले छलनी भी बोले, जिसमें 72 छेद, क्योंकि इसी इंटरव्यू में उन्होंने डींगें हांकते हुए बोला कि मैं लोंगेस्ट सर्विंग चीन में भारतीय का राजदूत रहा हूं। Longest serving Indian ambassador in China ये डींगे भी उन्होंने हांकी।

तो ये कह देना कि हम छोटी इकॉनोमी हैं, हम बड़ी इकोनॉमी को जाकर अटैक थोड़े कर देंगे। आप क्या कर रहे हैं भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम, उनके हौसले के साथ? आपका क्या कहना है उन सैनिकों पर जो बर्फ में, आंधी में, गर्मी में, बरसात में खड़े होकर हमारी भूभागीय अखंडता का, हमारे बॉर्डर की सुरक्षा करते हैं, कि हम छोटी इकॉनमी हैं? उस तरह से महापावर के सामने विश्व के छोटे देशों को लड़ना ही नहीं चाहिए। हर सैनिक जो वहाँ पर खड़ा है, उसका हौसला तोड़ने का काम विदेश मंत्री एस जयशंकर जी ने किया है और मैं ये जरुर बोलना चाहती हूं, क्योंकि ये सबसे विवादित बयान चीन पर आज तक किसी मंत्री ने दिया है। मैं पूछना चाहती हूं उनसे, वो दंभ भरते हैं ना किस चीज का कि वो Longest serving Indian ambassador in China थे। तो उनसे दो-तीन सवाल हैं-

Related posts

5 अक्टूबर को हरियाणा की जनता ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने का मन बना लिया है : मुख्यमंत्री नायब सैनी

Ajit Sinha

दिल्ली: शिक्षा मंत्री आतिशी ने ‘दिल्ली आर्ट्स करिकुलम’ का रिपोर्ट लांच किया

Ajit Sinha

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का पदभार ग्रहण समारोह रविवार को।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x