अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऐलान किया है कि कांग्रेस सरकार बनने पर मेट्रो का विस्तार मानेसर तक किया जाएगा। साथ ही बहुप्रतीक्षित गुरुग्राम-फरीदाबाद मेट्रो लाइन को अमलीजामा पहनाने का काम भी कांग्रेस सरकार ही केरगी। क्योंकि दिल्ली मेट्रो को गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और बहादुरगढ़ तक लाने का ऐतिहासिक काम कांग्रेस ने ही किया था। उसके बाद बीजेपी के 10 साल में मेट्रो एक इंच भी आगे नहीं बढ़ी। जिस गुरुग्राम को कांग्रेस ग्लोबल सिटी के रूप में विकसित कर रही थी, उसे बीजेपी ने कूड़े के ढेर, ट्रैफिक और सीवरेज जाम की भेंट चढ़ा दिया है। हुड्डा आज गुरुग्राम में धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, गुरुग्राम से कांग्रेस प्रत्याशी रहे राज बब्बर, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज और विधानसभा में कांग्रेस के उप-नेता आफताब अहमद समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। मंच संचालन कर रहे जितेंद्र भारद्वाज ने सम्मेलन में प्रस्ताव रखा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी जिस भी नेता को टिकट देगी, सभी एक जुट होकर उसका समर्थन करेंगे। कार्यकर्ताओं ने दोनों हाथ उठाकर इस प्रस्ताव का समर्थन किया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज अपराध इस कदर बेकाबू है कि व्यापारी समेत कोई भी वर्ग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता। इसलिए जो गुरुग्राम निवेशकों की पहली पसंद होता था, वहां नए उद्योग व संस्थान आने बंद हो गए हैं। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान जापान के निवेश का 70 प्रतिशत गुरुग्राम और मानेसर में लगता था। लेकिन आज पहले से स्थापित उद्योग भी यहां से पलायन कर रहे हैं और कंपनियां मजदूर व कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। हैपनिंग हरियाणा जैसी इवेंट बाजी करके बीजेपी ने एक बार दावा किया था कि साढ़े पांच लाख करोड़ का निवेश आएगा, लेकिन कुल 5 हजार करोड़ का निवेश भी नहीं आ पाया। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर अपराध का सफाया किया जाएगा और प्रदेश में फिर से निवेश का माहौल बनाकर रोजगार सृजन होगा। साथ ही पार्टी की सरकार में बुजुर्गों को ₹6000 पेंशन व कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ दिया जाएगा। महंगाई से राहत देने के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली और ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर मुहैया करवाया जाएगा। बेरोजगारी पर नकेल कसने के लिए खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों को भरा जाएगा। हुड्डा ने लोकसभा चुनाव में भारी मात्रा में कांग्रेस को वोट देने के लिए गुरुग्राम की जनता का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को और ज्यादा समर्थन मिलेगा व गुरुग्राम की चारों सीटें कांग्रेस जीतेगी।अपने संबोधन में चौधरी उदयभान ने कार्यकर्ताओं को ‘आराम हराम है’ का नारा दिया और प्रत्येक बूथ को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में बेशक कांग्रेस चुनाव हार गई। लेकिन सभी का मानना है कि कांग्रेस ने जबरदस्त तरीके से चुनाव लड़ा। अगर पार्टी प्रत्याशी राज बब्बर को थोड़ा जल्दी टिकट मिल जाता और उन्हें चुनाव प्रचार के लिए थोड़ा ज्यादा समय मिलता तो इस बार कांग्रेस की जीत तय थी। लोकसभा के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि आने वाला समय कांग्रेस का है। पूरे देश में कांग्रेस गठबंधन ने हरियाणा में सबसे ज्यादा वोट हासिल किए हैं। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने शून्य से 5 तक का सफर तय किया है और 3 सीटों पर बहुत कम अंतर से पार्टी हारी है। इसलिए लोकसभा में जो थोड़ी बहुत कमी रह गई, उसकी कसर अबकी बार पूरी करनी है और बड़े बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनानी है। उदयभान ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा गुरुग्राम की जनता से झूठ बोलकर उनके वोट हासिल किए हैं। 2016 में बीजेपी ने ऐलान किया था कि गुड़गांव से फरीदाबाद 5900 करोड़ की लागत से मेट्रो लाइन बनेगी और 2021 तक ये काम पूरा हो जाएगा। लेकिन सच्चाई ये है कि एक इंच काम करना तो दूर 8 साल में इस सरकार ने मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए एक फूटी कौड़ी तक नहीं दी। ऊपर से एक और झूठा ऐलान कर दिया कि 2023 बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने किसानों से एमएसपी छीनने के लिए ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’, बुजुर्गों से पेंशन और गरीबों से राशन छीनने के लिए परिवार पहचान पत्र और करोड़ों रुपए का घोटाला करने के लिए प्रॉपर्टी आईडी जैसी योजनाएं लागू की। इसमें 90 से 99% गलतियां पाई गईं। सरकार की गलतियों का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा और आज तक लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। सड़क से लेकर विधानसभा तक कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाया लेकिन बीजेपी कान में तेल डालकर सोती रही। आज जब बीजेपी को हार सामने दिख रही है तो अपने पोर्टलों की गलतियां दूर करने की बात करती है। लेकिन जो सरकार 3 साल में ये काम नहीं कर पाई, वो 3 महीने में कैसे करेगी? इतने साल से जनता को परेशान करने के लिए माफी कौन मांगेगा? उदयभान ने कहा कि अब तो बीजेपी जनता से माफी और वोट मांगने का अधिकार खो चुकी है। क्योंकि जनता उसे सत्ता से बेदखल करके सजा देने का मन बना चुकी है। कांग्रेस सरकार बनने पर लोगों को घोटालों के जनक पोर्टलों से छुटकारा दिलाया जाएगा और फिर सौ-सौ गज के प्लॉट आवंटन जैसी योजनाएं शुरू करके गरीबों का भला किया जाएगा। वो कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हैं कि कांग्रेस की योजनाओं को गांव, कॉलोनी, झुग्गियों और घर-घर तक पहुंचाएं। इस मौके पर राज बब्बर ने भी लोकसभा चुनाव में वोट और समर्थन के लिए गुरुग्राम की जनता का आभार व्यक्त किया। हुड्डा और उदयभान नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस बखूभी आगे बढ़ रही। इस नेतृत्व से लोगों में विस्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा नतीजों से स्पष्ट संकेत निकलकर सामने आया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश में फिर से विकास, भाईचारे और 36 बिरादरी की एकता मजबूती मिलेगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments