Athrav – Online News Portal
राजनीतिक हरियाणा

संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है, संविधान का माखौल उड़ाया जा रहा है,रैली का दिया न्यौता- दीपेंद्र हुड्डा


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
सोनीपत :प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज सोनीपत में आयोजित अनेकों कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सुभाष चौक स्थित सोनीपत कांग्रेस भवन के नवीनीकरण का उद्घाटन किया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जिस संविधान की रचना की थी उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। केंद्र सरकार प्रजातंत्र पर हमला कर रही है। विपक्ष की आवाज दबाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है और संविधान का माखौल उड़ाया जा रहा है। आज देश का संविधान खतरे में है उसको बचाना है, संविधान से हम छेड़छाड़ नहीं होने देंगे। इस लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने वाली इस सरकार के खिलाफ 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर सभी कांग्रेसजन संविधान की रक्षा का संकल्प लेंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आगामी 14 अप्रैल को सोनीपत में जय भारत सत्याग्रह के तहत संविधान बचाओ रैली का न्यौता दिया और कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर जिम्मेदारियां सौंपी।

इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में बोलते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को 15 दिन के अंदर कम से कम 25 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाए। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कई जगह किसानों की मांग 50 हजार रुपये प्रति एकड़ तक मुआवजे की है। सरकार किसानों की मांग माने और मंडियों में खरीद के समय कालस व नमी की आड़ में उन्हें प्रताड़ित न करे। इसके अलावा, उन्होंने गेहूं किसानों को 500 रुपये का बोनस देने की मांग की। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के कार्यकाल में 4 बार बोनस दिया गया था। लेकिन मौजूदा सरकार ने बोनस देना ही बंद कर दिया। पिछले 9 साल में किसानों को कोई बोनस नहीं दिया गया। उन्होंने बड़ी संख्या में पटवारियों के रिक्त पदों व पोर्टल न चलने की शिकायतों को गंभीरता से लेकर दूर करने की मांग की। एक सवाल के जवाब में जेजेपी पर निशाना साधते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 4 साल तक भाजपा के साथ सत्ता की मलाई खाने वालों को अब हुड्डा की याद आ रही है। क्योंकि इनको पता चल चुका है कि जनता ने भाजपा-जजपा को पूरी तरह से नकार दिया है। इससे पहले चौ. छोटू राम आर्य कॉलेज के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आर्थिक अपराधियों के खिलाफ बोलने वाले नेताओं पर झूठे मुकदमे बनाए जा रहे हैं और सरकार घोटालेबाजों को बचाने के लिए विपक्षी नेताओं के खिलाफ दमनकारी कार्रवाई कर रही है। विपक्ष के नेताओं के खिलाफ सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र किया जा रहा है। ये संयोग ही नहीं बल्कि प्रयोग है। देश में संवैधानिक संस्थाओं का अवमूल्यन हो रहा है। 70 साल में देश ने जो संपत्तियां अर्जित की थी उन्हें चंद औद्योगिक घरानों के हाथ बेचा जा रहा है। भारतीय प्रजातंत्र के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि जब विपक्ष ने जनहित के सवाल उठाये तो उसे संसद की कार्यवाही से ही निकाल दिया गया। हम जनता के बीच इन्हीं सारी बातों को लेकर जायेंगे। उदयभान ने सवाल किया कि अडानी प्रकरण की जेपीसी जांच की मांग से सरकार को क्या डर है। क्या वो किसी बड़े खुलासे से डर रही है। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, विधायक जगबीर सिंह मलिक, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, विधायक जयवीर वाल्मीकि, विधायक सुरेंद्र पवार, विधायक सुभाष देसवाल, विधायक इंदु राज नरवाल, प्रो. वीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक संत कुमार, पूर्व विधायक परमेंद्र सिंह ढुल, पूर्व विधायक पद्मसिंह दहिया, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा, पूर्व विधायक लहरी सिंह, मेयर निखिल मदान, अर्जुन दहिया, बिजेंदर अंतिल, कपूर नरवाल, सुरेंदर छिकारा, जसपाल खेवड़ा, राजीव सरोहा, मनजीत गहलोत, रोहित चौधरी, प्रेम अत्री, मनोज रिढाऊ, सुरेंदर दहिया, सुरेश त्यागी, कुलदीप गंगाना, प्रमिला मलिक, अंजूबाला खटक, जिला पार्षद रवि इंदौरा, राजेश चौधरी, पार्षद नीतू दहिया, पार्षद मोनिका नागर, पार्षद सुरेंदर नागर, पार्षद नवीन तंवर, सुरेंद्र शर्मा, जीता हुड्डा, जोगेंद्र दहिया, शमशेर सिलाना, प्रदीप जटोला, बिन्नी भारद्वाज, सतपाल धानक, भोला पहलवान, भगत सिंह तुषीर, सुरेश त्यागी, सुरेंद्र नैयर, नरेंद्र पार्षद, संजय बड़वासनी, जंगशेर नूरनखेड़ा, जगदीश भावड़, राजमल चहल, जसपाल खेवड़ा, बलजीत रेढू, बंसी बाल्मिकी, अशोक सरोहा, अमन दहिया, अभय दहिया, संजय खेवड़ा, जितेंद्र जांगड़ा, अनूप मलिक, परमेंदर जोली, अनिल निंबड़ीया, दयानंद बाल्मिकी, देवेंद्र शर्मा, जयभगवान दीपालपुर, डॉक्टर कुलबीर, राजेश कौशिक, पुनीत राणा, अनिल मुरथल, रवि खेवड़ा, प्रशांत शर्मा, भले राम जांगड़ा, रोहित चौधरी, राकेश कैलाना, प्रेम हसनपुर, नीलम बाल्यान, संतोष गुलिया, संतोष कादियान, सुलोचना रुद्रा, सतपाल गोयल, कमलेश पांचाल, देवेंद्र कादियान, जयपाल कादियान, वीरेंद्र चहल, प्रेम प्रकाश शर्मा, राजकुमार शर्मा, सुमित खंडेलवाल, पवन गर्ग, हरी प्रकाश मंडल, हरेंद्र सैनी, प्रेमवती, कमला मलिक, अनिता खांडा, प्रोमिला मलिक, पूनम, शिखा खासा, सुरेश भारद्वाज, अनमोल राणा, सूर्य दहिया, महावीर बंजारा, प्रधान, ऋतुराज प्रधान, रणदीप दहिया, रणदीप खोखर, सतबीर कबीरपुर, पूनन राठी खटक, मोनिका नागर, राजबाला दलाल, रमेश हुडा, पवन सैनी, अशोक सरोहा, ललित पवार, सतबीर निर्माण, कर्मबीर सरोहा, अमन दहिया, राजकुमार कटारिया, सुरेश भारद्वाज, सुरेश जोगी, सतीश चेयरमैन, रणबीर बड़वासनी, कुलदीप वत्स, गल्लू रापड़िया, मोनिका खरखोदा, सुषमा पार्षद, इंदरजीत गहलोत, लीला पार्षद, अमन दहिया, अमरजीत कश्यप, कमल हसीजा, नरेंद्र गोयल, सौरभ सचदेवा, सतीश कौशिक, बिजेंद्र गर्ग, भारत भूषण, सत्य प्रकाश शर्मा, सुनील कटारिया, सुनील राठी, धर्मेंद्र मलिक, रवि दहिया, रवि खेवड़ा, अमन बिधलान, चांद पार्षद, सुरेंद्र शर्मा, जोगेंद्र दहिया, रवि मेहरा, धर्म सिंह, रामकरण जांगड़ा, हरविंदर मंडल, सीमा शर्मा, पंकज कुमारी, बिमला मलिक, शीला आंतिल, रीना मलिक समेत बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

कांग्रेस के शासनकाल में देश पिछड़ा, मोदी सरकार में देश ने विकास में गति पकड़ी : डॉ.मोहन लाल यादव

Ajit Sinha

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में सीएम आवास का घेराव

Ajit Sinha

महेंद्रगढ़:गांव झाड़ली ब्राह्मणों वाली के धार्मिक स्थल बाबा बच्चन पूरी महाराज व देवी धाम पर संत समागम

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x