Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गुरुग्राम में सुव्यवस्थित प्रक्रिया के तहत होंगे निर्माण कार्य, जनता के पैसे की नही होने दी जाएगी बंदरबाट : राव नरबीर सिंह


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण,वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह गुरुग्राम के सर्वागीण विकास के दृष्टिकोण के साथ जन जन तक पहुंच कर उनकी समस्याओं की सुनवाई कर रहे हैं साथ ही उनकी मांगों के अनुरूप विकास कार्य करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दे रहे है। इन्हीं प्रयासों के तहत राव नरबीर सिंह ने शनिवार को धनकोट गांव, पालम विहार एच ब्लॉक सामुदायिक केंद्र, चोमा गांव, सेक्टर- 23 ए, कार्टरपुरी, न्यू पालम विहार का दौरा आमजन की समस्याओं की जनसुनवाई की। राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम में विकास कार्यों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर उनका विजन बिल्कुल स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में जनता की मांग के अनुसार हर उस विकास कार्य को गति दी जाएगी जो सरकार के नियमों को पूरा करते हो।

उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि अगले पांच वर्षों में क्षेत्र में विकास की नई परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ साथ पिछले पांच वर्षों में जिन परियोजनाओं पर काम शुरू नहीं हो पाया था। उनको भी प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गुरुग्राम में विकास कार्यों में ठेकेदारों की मनमानी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नागरिकों के टैक्स का पैसा उनकी सुविधाओं के हिसाब से खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का क्रियान्वयन करने वाली एजेंसी यह ध्यान रखें कि जनता की संतुष्टि के बिना उनके कार्यों का भुगतान नही किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उन्होंने सडक़ निर्माण से जुड़े सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए हैं कि निर्माण प्रक्रिया में गुणवत्ता मानकों व निर्धारित प्रक्रिया का पूरा ध्यान रखा जाए।

राव ने कहा कि अब गुरुग्राम में कोई भी सड़क बनेगी तो सर्वप्रथम उसका ड्रेनेज सिस्टम पहले बनाया जाएगा जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उसके पानी की निकासी सही बहाव के साथ उचित दिशा में हो रही है या नही। इसके उपरांत ही उसके ऊपर फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि जनता के पैसे का किसी भी रूप में बंदरबांट ना हो व गुरुग्राम में सड़क व जलनिकासी के प्रोजेक्ट एक सुव्यवस्थित प्रक्रिया के तहत सम्पन्न कराए जाएं। कैबिनेट मंत्री ने आमजन से आह्वान किया कि वे सरकार के इन सार्थक प्रयासों में सहभागी बने, साथ ही धरातल पर क्रियान्वित किए जा रहे विकास कार्यों में कहीं भी खामी मिले तो इसकी सूचना तुरंत मुझ तक पहुँचाये। पर्यावरण मंत्री ने इस दौरान सभी आयोजन स्थलों पर नागरिकों से स्वागत की औपचारिकताओं को खत्म कर सीधे अपनी बात रखने की पहल करते हुए कहा कि आपको मेरा दिल का रिश्ता है। जिसमें स्वागत संबंधी औपचारिकताओं में व्यर्थ समय गवाएं बिना सीधे अपना मांग पत्र रखें। उन्होंने कहा कि नियमों को पूरा करने वाले सभी काम अगले कुछ दिनों में धरातल पर शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा मांग पत्र के वे कार्य जो किसी कारणवश शुरू नही किए जा सकेंगे उसकी जानकारी वे स्वयं जनता के बीच आकर देंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की 3 करोड़ जनता ने जिस विश्वास व उम्मीद के साथ मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार को तीसरी बार सेवा का मौका दिया है। उनका प्रयास रहेगा कि गुरुग्राम के विकास के सफर में ये अगले पांच साल सबसे श्रेष्ट होंगे। पर्यावरण मंत्री ने इस दौरान उपस्थित जनसमूह को गुरुग्राम को पॉलीथिन मुक्त करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम एनसीआर का प्रमुख जिला है ऐसे में अगर हम कोई सार्थक पहल करेंगे तो अन्य जिले भी उसका अनुसरण करेंगे। राव नरबीर ने इस दौरान गांव कार्टरपुरी में नवनिर्मित वाटर बूस्टिंग स्टेशन का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीटीपी नोडल आर एस भाट, नगर निगम से संयुक्त आयुक्त विशाल, फर्म एंड सोसायटीज के जिला रजिस्ट्रार लोकेश यादव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ विजय चौधरी, मंडल अध्यक्ष दौलतराम, निवर्तमान पार्षद धर्मबीर व रविंद्र यादव, ओमप्रकाश यादव, चौधरी धर्मपाल, राव धर्मपाल,पवन, मलखान यादव, निवर्तमान निगम पार्षद कुलदीप यादव व ब्रह्मा यादव, राकेश फाजिलपुर, शेर सिंह चौहान, सुंदर यादव सरपंच सिकंदरपुर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Related posts

गुरुग्राम:अपराध शाखा,सेक्टर-17 की टीम ने फरीदाबाद के गांव मांगर के 4 लड़कों को हत्या की कोशिश के जुर्म में किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

केंद्रीय संसदीय कार्य एवं राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जैकबपुरा के संत गुरू रविदास मंदिर में टेका माथा।

Ajit Sinha

गुरुग्राम : पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकील ने आज एक इंस्पेक्टर ,6 सब इंस्पेक्टर सहित 46 पुलिस कर्मियों के तबादले किए हैं. तबादले की लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x