Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद -गुरुग्राम रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पास चलती कंटेनर शार्ट -शर्किट के कारण लगी भयंकर आग,सारा सामान जल कर खाक 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: बीती रात फरीदाबाद -गुरुग्राम रोड स्थित एक  पेट्रोल पम्प के समीप शार्ट शर्किट के कारण एक कंटेनर में भयंकर आग लग गई। आग इतना जबरदस्त था कि देखते ही देखते कुछ ही देर में पूरा का पूरा कंटेनर जलकर ख़ाक हो गया। हलांकी लगी इस आग में किसी की जान की नुक्शान की कोई खबर नहीं हैं। घटना के वक़्त कंटेनर चालक समेत दो लोग सवार थे। यह घटना मांगर चौकी इलाके का हैं। 


इंचार्ज हुकुम सिंह का कहना हैं कि रात तक़रीबन दो बजे एक कंटेनर को मेरठ निवासी इरशाद चला कर फरीदाबाद से गुरुग्राम की तरफ जा रहा था। इस दौरान लियाकत नाम का एक शख्स भी उसके साथ था। जैसे ही वह कंटेनर मांगर इलाके के एक पेट्रोल पम्प के समीप पहुंचा तो उसके कैबिन में शार्ट सर्किट के कारण धुआं निकलने लगा।इसके बाद चालक इरशाद ने कंटेनर को सड़क किनारे खड़ी कर दी। और सड़क से मिटटी उठा कर जिस जगह से धुआं निकल रहा था उसपर डाल कर उसे बुझाने की कोशिश की पर उसका कोशिश फ़ैल हो गया और आग की लपटे पूरे कंटेनर को अपने चपेट में ले लिया और इसमें लदा प्लास्टिक का सारा सामान जल कर ख़ाक हो गया।  
 

Related posts

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद द्वारा फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाने वाले सीएससी सेंटर पर मारा छापा, अरेस्ट ।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने प्रॉपर्टी डीलर प्रवीण विश्वकर्मा हत्याकांड में दो और आरोपियों किया गिरफ्तार हैं,जमीनी विवाद बना हत्या कारण।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: जे.सी. बोस विश्वविद्यालय की डाॅ. सोनिया को अनुसंधान के लिए 32.80 लाख रुपये की फंडिंग। 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!