क्राइम ब्रांच के प्रभारी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वक़्त पुलिस ने कालू कबाड़ी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं,यह लोग बंद बॉडी की एक ट्रक में चोरी की तारों को ले जा रहे थे ,पुलिस ने जब इन लोगों से गहनता से पूछताछ की, तो पकडे गए कबाड़ियों ने बताया कि बिजली विभाग के ठेकेदार लखपत के कहने पर इन तारों को कौराली गॉंव से उठाया था, उन लोगों ने पुलिस को यह भी बताया की इन तारों को बिजली विभाग के ठेकेदार लखपत से एक लाख रूपए में ख़रीदा हैं, उनका कहना हैं कि इसके बाद उन्होनें इसकी सूचना बिजली विभाग को दे दिया और बिजली विभाग के अधिकारीयों ने अपने बिजली की तारों को यहां आ कर पहचान लिया और उनकी शिकायत पर ठेकेदार लखपत सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं और इस मामले कालू कबाड़ी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं। उनका कहना हैं कि ठेकेदार लखपत ने पहले बिजली विभाग से तार बिछानें के नाम पर मंगवाता था, फिर उन लोगों से इन तारों को चोरी करवा देता था, बाद में उससे पैसे ले लेता था।
ठेकेदार लखपत बिजली विभाग से लाइन बिछानें हेतु तारों को मंगवाता था और वहीँ कबाड़ियों से तारों को चोरी करवाता था, खुलासा।
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच ( बॉर्डर ) पुलिस ने बिजली विभाग की तारों को आधे दामों में खरीदनें के मामलें में 4 कबाड़ियों को गिरफ्तार किया हैं, इनके कब्जे से पुलिस ने बंद बॉडी की ट्रक सहित चोरी की तारों को बरामद किया हैं, बरामद की गईं तारों की कीमत लाखों में बताई गईं हैं। पुलिस ने इस प्रकरण में बिजली विभाग के ठेकेदार लखपत सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं।