अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला:पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र भोंडसी में प्रशिक्षु सिपाहियों के बैच न. 90/एचपीए का आज दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस दीक्षांत समारोह में 978 प्रशिक्षु सिपाही देश सेवा की शपथ लेने के बाद हरियाणा पुलिस के बेड़े में शामिल हो गए हैं। दीक्षांत समारोह में आसूचना ब्यूरो के डायरेक्टर तपन कुमार डेका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर उन्होंने परेड टुकङियों का निरीक्षण कर सलामी ली। समारोह में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में ”साइबर क्राईम स्वच्छता एवं जागरूकता और शिष्टाचार” नामक बुकलेट का विमोचन किया गया।दीक्षांत समारोह में अपने विचार रखते हुए आसूचना ब्यूरो के डायरेक्टर तपन कुमार डेका ने कहा कि पुलिस की नौकरी एक व्यवस्था न होकर जनसेवा है। उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षु बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अत्यंत चुनौती पूर्ण पुलिस सेवा को अपने जीवन यापन का जरिया बनाया है और अपना प्रशिक्षण कुशलतापूर्वक पूरा किया है। उन्होंने प्रशिक्षुओं से सीधा संवाद करते हुए कहा कि आपकी वास्तविक परीक्षा अब शुरू होगी और मुझे उम्मीद है कि आप पूर्ण जज्बे के साथ अपने दायित्वों को निभाएगें। उन्होंने इस अवसर पर सभी प्रशिक्षुओं के अभिभावकों को अपनी शुभकामनाएं दी जिन्होने अपने बेटों को पुलिस सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समारोह में प्रशिक्षण के दौरान अपनी क्षमताओ व दक्षताओ का कुशलतापूर्वक प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले सिपाहियों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने इस मौके पर आरटीसी भोंडसी के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी भव्य समारोह के आयोजन के लिए बधाई दी। दीक्षांत समारोह में परेड कमांडर प्रशिक्षु सिपाही अमन त्यागी रहे।इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, हरियाणा शत्रुजीत कपूर ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बैच में कुल 978 जवानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। हरियाणा सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से उच्च शिक्षा प्राप्त जवान हरियाणा पुलिस में शामिल हुए हैं। इनमें से 303 जवान स्नातकोत्तर तथा 646 जवान स्नातक है। प्रशिक्षण में इन रैकरूट सिपाहियों को कानून ड्रिल, कम्प्यूटर, चुनाव डयूटी, हथियारों व बिना हथियारों के आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, बेतार यंत्रों के बारे में जानकारी, फायर फाइटिंग, भीड़ प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा और प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के विशेष प्रशिक्षण के साथ-साथ इन्हे योगा, स्मार्ट पुलिसिंग, कम्युनिटी पुलिसिंग, मानव अधिकार, लिंग भेद तथा मानव व्यवहार आदि के सम्बंध में पूर्णतः प्रशिक्षित किया गया है जो नागरिक हितेषी पुलिस के रूप में जनसेवा में समर्पित रहेंगे। इन जवानों को और अधिक प्रतिभाशाली बनाने के लिए खेल-कूद, जन संवाद, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई है। जवानों को साइबर अपराध विशेषज्ञों द्वारा साइबर फ्रॉड, ATM Fraud आदि अपराधों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने हाल ही में कांस्टेबल तथा हैड कांस्टेबल के वर्दी भत्ते को 3000 हजार रूपये से बढ़ाकर 7500 रूपये किया है तथा एएसआई, एसआई, इंस्पेक्टर, डीएसपी का वर्दी भत्ता 4000 रूपये से बढ़ाकर 10 हजार रूपये प्रति वर्ष किया गया है। इतना ही नहीं, पुलिस कर्मियों के लिए मोबाइल अलाउंस की सुविधा शुरू की जिसके तहत कांस्टेबल और हैड कांस्टेबल को 200 रूपये, एएसआई को 250, एसआई को 300 तथा इंस्पेक्टर को 400 रूपये प्रतिमाह का मोबाइल अलाउंस दिया जाता है। इसी प्रकार, पुलिसकर्मियों को मिलने वाले यात्रा भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई है। पहले पुलिसकर्मियों को 10 दिन का यात्रा भत्ता मिलता था जो अब बढ़ाकर 20 दिन कर दिया गया है। आईआरबी और एचएपी के जवानो के राशन भत्ते को 840 रूपये से बढ़ाकर 2100 रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है। इसी प्रकार, जिला पुलिस के डीएसपी व अन्य पुलिस ईकाईयों के पुलिस अधिकारियों का राशन भत्ता 600 रूपये से बढ़ाकर 1500 रूपये कर दिया गया है। पहले एचएपी तथा आईआरबी के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को यह भत्ता नहीं दिया जाता था लेकिन अब एचएपी तथा आईआरबी में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी 800 रुपये प्रति माह का राशन भत्ता प्रदान किया जा रहा है। हरियाणा पुलिस के सभी प्रशिक्षण केन्द्रो में स्थाई व अस्थाई तौर पर नियुक्त प्रशिक्षक कर्मचारियों को मूल वेतन (बेसिक पे) का 20 प्रतिशत की दर से प्रशिक्षण भत्ता मंजूर किया जा चुका है।इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रशिक्षण केन्द्र में कार्यरत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, चारू बाली आईपीएस, ने सभी अतिथियों व प्रशिक्षुओं के अभिभावकों का धन्यवाद किया तथा कठिन प्रशिक्षण उपरान्त जन सेवा के लिये तैयार जवानो को उनके उज्जवल भविष्य के लिये हार्दिक शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर कृष्ण कुमार राय आई.पी.एस. एडीजीपी, संजय कुमार आईपीएस. एडीजीपी, विकास अरोड़ा आईपीएस, राजेन्द्र कुमार आईपीएस, बी सतीश बालन आईपीएस, ओम प्रकाश आईपीएस, सिमरदीप सिंह आईपीएस, सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा प्रशिणार्थियों के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments