अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
गौतम बुद्ध नगर जिले में करुणा का प्रकोप तेजी से चल रहा है आज बृहस्पतिवार सुबह तक बीते 24 घंटे में 1626 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है इससे जिले में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार को पार कर गई है यह यह कोरोना महामारी में अब तक का सबसे ज्यादा चक्रीय मरीजों का आंकड़ा है इससे पहले बीते मई माह में करीब 6500 सक्रिय मरीज थे.सबसे ज्यादा संक्रमित कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में मिले. आने वाले दिनों में यह संख्या और भी पड़ने की आशंका है.
बृहस्पतिवार 13 जनवरी सुबह 6 बजे तक स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े जारी किए है.उसके अनुसार को बीते 24 घंटे में 1626 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिसमें आरटी-पीसीआर जांच में 1502 तो वहीं एंटीजन जांच में 124 नए रोगी सामने आए।होम आइसोलेशन और कोविड-19 अस्पताल से 207 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 10718 हो गई है. सक्रिय मरीजों के लिहाज से जिला गौतमबुद्ध नगर नंबर एक स्थान पर बना हुआ है. जिले में अब तक कोविड-19 से 74904 लोग संक्रमित हो चुके हैं इनमें से स्वास्थ्य होने वाले कुल मरीजों की संख्या 63718 हो चुकी है.इस साल की शुरुआत से ही मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. दिसंबर की शुरुआत में जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 50 से कम रही थी. अब सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 0718 पहुंच चुका है.पिछले 5 दिनों से लगातार हजार से ज्यादा मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं बुधवार को तो मरीजों की संख्या 2000 के पार हो गई थी. जिले में अब तक 18 लाख 13 हजार 912 संदिग्धों की जांच की गई है. लेकिन पिछले दस दिनों के अंदर जिले में कोविड के 7,184 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान करीब 34 हजार 656 जांच हुई है. यानी जांच के सापेक्ष संक्रमितों की संख्या 20 प्रतिशत से भी अधिक हैं. स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक तीसरे और चौथे संदिग्ध व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments