Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

कोरोना बुलेटिन: फरीदाबाद में कोरोना संक्रमित के मामले बुलेट की रफ़्तार से बढ़ रहीं हैं, कोरोना केस 360 तक पहुंचा।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद में आज कोरोना संक्रमित के मामले इस बुलेट की रफ़्तार से बढ़ रहीं हैं,जो कम होने का नाम नहीं ले रहा, पर अब इस बिमारी से लड़ने के लिए जिला प्रशासन के योद्धाओं के साथ आमजनों ने कमर कस ली हैं और कोरोना संक्रमण के साथ उनका तगड़ा वाला युद्ध चल रहा हैं। हालत बता रहा हैं कि इस जंग में  जिला प्रशासन की अवश्य जीत होगी। आज जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित के नए मामलें के कुल आंकड़े 360 हो गई जोकि कल के मुकाबले 15 केस ज्यादा हैं। वैसे देखे तो कल 42 नए मामले आए थे उस हिसाब से आज बहुत कम हैं।   
उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 11778 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 3932 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 7838 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 11418 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 12318 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 10924 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 1034 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 360 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 132 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 60 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 160 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक आठ मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।  

Related posts

फरीदाबाद जिला प्रशासन ने ग्रीन फिल्ड सहित कौन कौन से कालोनियों और सेक्टरों को कंटेनमेंट जॉन में शामिल किया हैं, जानिए इस खबर में

Ajit Sinha

जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद ने सदर थाने में पौधरोपण किया एसएचओ नवीन पाराशर ने कहा कि वृक्ष ही जीवन है।

Ajit Sinha

ग्रेटर फरीदाबाद के निर्माणधीन अमृता हॉस्पिटल के बेसमेंट में भरे हुए बारिश की पानी में करंट लगने से दो लोगों की मौत।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!