अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जिले में कोरोना संक्रमित के मामले काफी तेज गति से बढ़ता ही जा रहा हैं, इस पर ब्रेक लगाने के सभी प्रयास इस वक़्त असफल हो होता दिखाई जा रहा हैं, वावजूद इसके जिला प्रशासन के लोग अपनी पूरी शक्ति के साथ कोरोना संक्रमण को हराने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में आमजनों को अपनी और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा बताए गए उपायों को गंभीरता से अमल करे। आज जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित के जो आंकड़े जारी किए हैं,दरअसल में वह चौकाने वाले हैं। जी हैं पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित के 24 नए मामलें आने बाद अब उसकी संख्या 327 हो गई हैं। पिछले 48 घंटों में जिले में 51 केसों की बढ़ौतरी हुई हैं।
उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 11268 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 3635 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 7625 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 10941 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 11911 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 10859 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 725 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 327 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 112 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 54 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 153 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक आठ मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।