अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गुरु तेग बहादुर और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के कोरोना योद्धा डाॅक्टर्स और नर्सेज को सम्मानित किया गया। इस दौरान सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना बार-बार होने वाला संक्रमण है। जब हम सुरक्षा को नजरअंदाज कर देते हैं, तभी इसमें बढ़ोतरी होती है। डॉक्टर भगवान के भेजे संदेश वाहक के समान हैं, जिन्हें लोगों की जिंदगी को बचाने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली संशोधन विधेयक-2021 दिल्ली के लोगों का अपमान है। मुझे उम्मीद है कि लोग इसके खिलाफ अपनी आवाज अवश्य उठाएंगे। विधानसभा चुनाव हारने पर भाजपा दिल्ली पर शासन करने के लिए सारी शक्तियां एलजी को दे रही है। केंद्र सरकार चाहे जितने हथकंडे अपना ले, लेकिन फिर भी केजरीवाल सरकार जन कल्याण की दिशा में कार्य करती रहेगी। वहीं, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कोरोना योद्धाओं ने अपना अमूल्य योगदान देकर दिल्ली को गौरवांवित किया है। दिल्ली में कोरोना काल के दौरान अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों की सेवा करने वाले गुरु तेग बहादुर अस्पताल और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के कोरोना योद्धा डाॅक्टर्स और नर्सेज को दिल्ली विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्री सत्येंद्र जैन के साथ विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अस्पताल के सभी डॉक्टर एवं स्टाफ को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी ने अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की है। 100 साल बाद ऐसी महामारी आई है और इसके इलाज को लेकर हमारे पास पहले से कोई साधन नहीं था, लेकिन बहुत कम समय में ही हमने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पा लिया। कोरोना के केस को नियंत्रित करने में दिल्ली देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बन गया। कोरोना बार-बार होने वाला संक्रमण है और जब हम सुरक्षा को नजरअंदाज करतें है, तभी इसमें बढ़ोतरी होती है। हमें जागरूक होने की आवश्यकता है और इसके साथ रहना भी सीखना होगा। दिल्ली में कुछ दिनों पहले प्रतिदिन 200 से भी कम केस आ रहे थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 800-900 हो गई है। अन्य बीमारियों की तरह, हमें यह सीखना होगा कि अपनी सुरक्षा कैसे करें? इसलिए हमें अपने हाथों को बार-बार धोने, मास्क पहनने समेत अन्य सावधानियां बरतनी होगी।
सत्येन्द्र जैन ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ यह लड़ाई सिर्फ कोरोना योद्धाओं के कारण ही संभव हुई है। दिल्ली सरकार ने होम आइसोलेशन की तरह कई और नई सफल तकनीकों को दुनिया के सामने पेश किया। दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर को देश में सबसे पहले अपनाया था। उस वक्त कोई भी इसकी उपयोगिता को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था। हालांकि, कुछ महीनों बाद केंद्र सरकार ने इसे अपने प्रोटोकॉल में शामिल कर लिया। एचएफएनओ और बाई-पैप को भी दिल्ली सरकार ने अपनाया था, जिसके बहुत बाद केन्द्र सरकार ने इसे भी अपने प्रोटोकॉल में शामिल किया। केजरीवाल सरकार द्वारा महामारी के दौरान 50 हजार से अधिक पल्स आॅक्सीमीटर खरीदे गए और मरीजों के घर पहुंचाया गया। साथ ही कोविड-19 के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग करने वाला दिल्ली दुनिया का पहला राज्य था और एक महीने के अंदर ही अमेरिका के राष्ट्रपति ने घोषणा की कि कोविड-19 उपचार में प्लाज्मा थेरेपी सबसे फायदेमंद है। हमारे मेडिकल स्टाफ द्वारा किए गए प्रयासों को शब्दों में व्यक्त नहीं किया सकता है। लेकिन, अभी भी हमें एक लंबा रास्ता तय करना है। मैं आपके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमारे डॉक्टरों, पैरामेडिक्स और नर्सों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। हमारी जान बचाने के चक्कर में उन्होंने अपनी जान गंवा दी। यह अपने आप में सर्वोच्च बलिदान है। उनके इस सर्वोच्च बलिदान ने कई लोगों की जान बचाई है। कोरोना योद्धाओं द्वारा दिए गए इस अमूल्य योगदान के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं। सत्येन्द्र जैन ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली संशोधन विधेयक-2021 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ब्रिटिश काल में भी संसद थी और चुनाव हुआ करते थे। उस समय भी सांसद चुने जाते थे। लेकिन निर्णय लेने की शक्तियां उनके हाथ में नहीं थीं। यह सभी निर्णय लेने वाला वायसराय था। इतिहास में हुए इसी घटना को केंद्र सरकार फिर से दोहराने का काम कर रही है। दिल्ली के लोगों ने अपने विधायकों को चुना, लेकिन शासन एलजी के पास है। भाजपा ने चुनाव लड़ा, लेकिन वो नहीं जीत पाई। इसलिए दिल्ली पर शासन करने के लिए सारी शक्तियां एलजी को दे रही है। ब्रिटिश शासन फिर से लाया जा रहा है।सत्येन्द्र जैन ने कहा कि मेरा मानना है कि लोगों को इस हकीकत से अवगत होने की आवश्यकता है कि उनके वोट का अपमान किया जा रहा है। दिल्ली के लोगों का केंद्र सरकार द्वारा अपमान किया गया है। मुझे उम्मीद है कि लोग इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे। केंद्र सरकार इस धारणा में है कि दिल्ली के अधिकांश लोग इस संशोधित बिल के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन हमें विश्वास है कि वे इसके खिलाफ हैं और हम उन्हें जागरूक करेंगे। केंद्र सरकार एलजी को शक्तियां दे सकती है, लेकिन हम आगे भी लोगों के कल्याण की दिशा में काम करते रहेंगे। जिस काम को करने में हमें 16 घंटे लगते थे, अब उसमें 18 घंटे लग सकते हैं, लेकिन हम अभी भी काम करेंगे, रुकेंगे नहीं। इस दौरान दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कोरोना योद्धाओं द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान ने सभी को गौरवांवित किया है और मुझे इस मौके पर सभी योद्धाओं को सम्मानित करते हुए अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है। सभी डॉक्टर और संबंधित स्टाफ ने मार्च 2020 से लेकर आज तक जो सराहनीय काम किए हैं, यह दिल्ली सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। सभी अस्पतालों के डॉक्टरों ने दिन-रात कोरोना मरीजों की सेवा कर उनको स्वस्थ किया है। इन सभी योद्धाओं के प्रयासों से दिल्ली में कोरोना को रोकने में व्यापक सफलता मिली है। गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 1500 बेड कोरोना के लिए समर्पित किए गए थे। कोरोना के समय आईसीयू बेड 25 से बढ़ाकर 128 और एचयूडी बेड़ बढ़ाकर 272 कर दिए गए थे। साथ ही गुरु तेग बहादुर अस्पताल में वेंटिलेटर 25 से बढ़ाकर 128 किए गए थे। इसके अतिरिक्त ऑक्सीजन सपोर्ट देने वाले बेड की संख्या 500 से बढ़ाकर 1000 कर दी गई थी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments