Athrav – Online News Portal
खेल नोएडा

एईसीएल टूर्नामेंट पर गिरी कोरोना काल और जिले में धारा-144 लागू होने गाज, पुलिस ने आयोजन को रुकवाया-पढे 

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
कोरोना के संक्रमण काल और जिले में धारा-144 लागू होने की पहली गाँज आर्टिस्टि और इंवेट क्रिकेट लीग (एईसीएल)  पर गिरी है। बिना अनुमति आयोजित किए  जा रहे इस आयोजन की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यक्रम को बीच में ही रुकवा दिया। इसके लिए वहां पर मौजूद लोगों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। इस आयोजन में इसमें बॉलीवुड कलाकार सपना चौधरी, शिवानी कश्यप और अशोक मस्ती आदि कलाकार आए थे। विटेंज कारों में लीग के आयोजक भी आए थे।

नोएडा के सेक्टर -127 स्थित पोलो रिट्रीट में सपना चौधरी और अन्य कलाकारों के साथ प्रेस वार्ता की जा रही थी। उसी समय थाना 39 की पुलिस टीम ने मौके पर पहुँच कर कार्यक्रम को बीच में ही रुकवा दिया। वहां पर टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया था। जिसमे लीग में 16 टीमें और लगभग 300 खिलाड़ी हिस्सा भाग लेना था। टूर्नामेंट 12-12 ओवर के टेनिस बॉल से मैच होंगे थे और नॉकआउट चरण में प्रतिद्वंद्वी टीमों को 15-15 ओवर के मैच खेलने जाने थे।

एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि सेक्टर-127 स्थित पोलो रिट्रीट में बिना किसी अनुमति के आयोजन किया गया था। जिसे पुलिस ने रुकवा दिया है। वर्तमान माहौल में इसका आयोजन नहीं होने दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी। वही आर्टिस्टि और इंवेट क्रिकेट लीग के संस्थापक आशीष माथुर ने कहा कि यह गलती अनजाने में हुई है। उन्हें धारा-144 लगी होने के बारे में जानकारी नहीं थी। इसी के चलते अनुमति नहीं ली गई थी। इससे पहले भी वह दो बार यह लीग करा चुके हैं। कभी अनुमति की आवश्यकता नहीं पड़ी। इस टूर्नामेंट में 31 मैच कराए जाने हैं जो 19 से लेकर 26 मार्च तक चलेंगे। इसके लिए वह पुलिस से अनुमति लेकर मैच कराएंगे और कोविड प्रोटोकाल तथा कानून का पूरा पालन कर ये मैच होंगे।

Related posts

फर्जी हस्ताक्षर कर तैयार किए गए दस्तावेज के आधार पर प्राधिकरण की एफडी बनाकर 3 करोड़ 90 लाख ट्रांसफर करने वाला पकड़ा गया।

Ajit Sinha

एक तेज रफ्तार मर्सिडीज़ कार फुटपाथ पर पेड़ से टकराई और फिर खंभे पर जा टकराई.पेड़ टूट कर मर्सिडीज़ कार पर गिर गया

Ajit Sinha

एचसीएल कंपनी में ट्रेनी इंजीनियर ने 11वें फ्लोर से लगाई छलांग, जेब से मिला मराठी भाषा में लिखा सुसाइड नोट।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x