Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

कोरोना का तांडव जारी: फरीदाबाद में आज आए कोरोना संक्रमण के 191 नए मामले।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम  होने का नाम नहीं ले रहा हैं ना जाने ये महामारी कम खत्म होगी। किसी को नहीं मालूम। जिला प्रशासन ने आज कोरोना संक्रमित केसों आंकड़े जो जारी किए हैं वह असल में चौकाने वाले हैं, वह आंकड़े 3323 हैं, इसमें 191 नए मामले हैं। इसमें 1826 मरीज ठीक हुए हैं।   
उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 30199 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 10489 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 19639 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 26876 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 22367 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 18345 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 699 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 3323 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं,जिनमें से 514 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 912 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 1826 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 71 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें  100 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 20 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है। 92 ऐसे मरीज हैं जो 10 दिनों से ज्यादा से अस्पताल में दाखिल हैं आज जिले में 191 नए केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।

Related posts

अवतार सिंह भड़ाना पहुंचे, चौरासीपाल व कार्यकर्ताओं से सलाह-मशविरा करके लेंगे समर्थन का फैसला : ललित नागर

Ajit Sinha

सीपी राकेश आर्य और डीसी विक्रम सिंह ने किया गांव खोरी जमालपुर में साइक्लोथॉन का फरीदाबाद में पहुंचने पर स्वागत

Ajit Sinha

फरीदाबाद : जिले में पॉलिसियां सिस्टम फेल : लोग सुबह उठते हैं , लूटने और मरने के लिए, एक दिन में दो हत्याएं,बुजुर्ग से सोने की चैन को झपटा।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!