अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: एनआईटी नगर निगम के कार्यरत एसडीओ सुमेर सिंह के खिलाफ एनआईटी महिला थाने में एक महिला ने छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का सनसनी खेज मुकदमा मंगलवार की शाम को दर्ज करवाया हैं। उधर, आरोपित नगर निगम के एसडीओ सुमेर सिंह ने कहा कि ये मुकदमा उनके ऊपर बिल्कुल गलत दर्ज किया हैं, इसमें एक रति भी सच्चाई नहीं हैं।
खबर के मुताबिक़ एनआईटी महिला थाने में एक 43 वर्षीय एक महिला ने दर्ज मुकदमे में कहा कि वह गत 25 नवम्बर 2021 को नगर निगम के सर्वे विभाग में कंप्लीशन लेने के उद्देश्य से गई थी, वहां उन्हें एसडीओ सुमेर सिंह मिले, जिनसे उन्होने ने कंप्लीशन वाले फाइल के बारे में पूछा, तो वह उनसे गलत तरीके से बात करने लगे, जब वह गलत तरीके से बात करने का विरोध की, तो एसडीओ सुमेर सिंह और ज्यादा बतमीजी करने लगे, इस बात की शिकायत सबसे पहले उन्होनें नगर निगम कमिश्नर यशपाल सिंह के कार्यालय में की,इसके बाद उसने एसडीओ सुमेर सिंह के खिलाफ एनआईटी महिला थाने में शिकायत की, इस मामले में एनआईटी महिला थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम को भारतीय दंड सहिंता की धारा 354 ए व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं। उधर, आरोपित नगर निगम के एसडीओ सुमेर सिंह का कहना हैं कि शिकायतकर्ता महिला जो आरोप उनके ऊपर लगाए हैं, इसमें एक रति भी दम नहीं हैं, साफ़ शब्दों कहे तो ये बिल्कुल झूठा हैं। सवाल के जवाब में उन्होनें कहा शिकायतकर्ता एक दलाल किस्म की महिला हैं, लोगों से पैसे लेकर वह कंपटीशन करवाने के लिए आती -जाती रहती हैं। जब भी इस शिकायतकर्ता महिला के मन के मुताबिक काम न करने पर इस तरह की धमकी देती थी आज इसी क्रम में उसने उन पर ये मुकदमा दर्ज करवाया गया हैं।