Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली

लाॅक डाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला सही, लाॅक डाउन का सही से पालन करते हैं, तो कोरोना से मुक्ति मिल जाएगी: अरविंद केजरीवाल

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री द्वारा 3 मई तक लाॅक डाउन बढ़ाने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा है कि यह बेहद जरूरी था। लाॅक डाउन का अच्छे से पालन कर लेते हैं, तो हमें कोरोना से मुक्ति मिल जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वर्तमान में देश कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है, ऐसे में भी कुछ लोग सोशल मीडिया पर हिन्दू और मुसलमान भाइयों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। वह ऐसा करके न सिर्फ प्रकृति के खिलाफ काम कर रहे हैं, बल्कि देश के खिलाफ भी गद्दारी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कल उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कल (13 अप्रैल) कंटेनमेंट जोन का जायजा लेने के लिए भेजा था। उन्होंने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। वह भी कल (15 अप्रैल) कंटेनमेंट जोन का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम देख रहे हैं कि किस तरह इस समय पूरी दुनिया में प्रकृति का प्रकोप चल रहा है। पूरी दुनिया के अंदर कोरोना की वजह से लोग दुखी हैं। प्रकृति के सामने सब लोग बेबस हो जाते हैं। आज से तीन-चार माह पहले हम सोचे भी नहीं होंगे कि एक ऐसा समय आएगा कि अमेरिका, स्पेन, इंग्लैंड, फ्रांस व इटली जैसे शक्तिशाली देशों के अंदर इस तरह की महामारी फैलेगी। पूरे विश्व के अंदर इस तरह की महामारी फैलेगी कि लोग प्रकृति के सामने असहाय हो जाएंगे। हम इसे प्रकृति बोल लें, इसे अल्लाह बोल लें, इसे ईश्वर बोल लें, हम जो भी बोल लें, लेकिन प्रकृति सबसे शक्तिशाली होती है और इंसान उसके सामने बेबस हो जाता है। इतिहास में हमने देखा है, जब-जब इंसान ने प्रकति के नियमों को नहीं माना है, तब तब प्रकृति ने अपना प्रकोप दिखाया है। गीता में भी यही लिखा है कि हमें दूसरों की सेवा करने के लिए मानव जीवन मिला है। हम अपनी जिंदगी का एक-एक पल दूसरों की सेवा में बिताएं। अगर कोई हिंसा, नफरत फैलाता है, तो वह प्रकृति और ईश्वर, अल्लाह के खिलाफ काम करता है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे कई बार बहुत दुख होता है कि आज इतनी कठिन परिस्थिति के बीच भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो हिन्दू और मुसलमान भाइयों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इतने नाजुक दौर से जब दुनिया गुजर रही है, इतने नाजुक दौर से अपना देश गुजर रहा है, तब भी कुछ लोग सोशल मीडिया हिन्दू और मुसलमान भाइयों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह की वीडियो और कुछ चीजें सोशल मीडिया पर डाल कर लोगों में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। यह प्रकृति के खिलाफ है। प्रकृति ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी। हमारा देश आगे तभी बढ़ेगा, जब सभी लोग हाथ की पांचों उंगलियों की एक मुट्ठी की तरह एक साथ काम करेंगी। जो लोग हिन्दू और मुसलमान के बीच में नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं, वह सिर्फ प्रकृति के खिलाफ काम नहीं कर रहे हैं, वह भारत के साथ भी गद्दारी कर रहे हैं, वह देश के साथ भी गद्दारी कर रहे हैं। सभी धर्म और जातियों के लोग एक साथ मिल कर एक मुट्ठी की तरह काम करेंगे, तभी देश आगे बढ़ेगा, तभी इंसानियत आगे बढ़ेगी। तभी मुल्क आगे बढ़ेगा और तभी हम कोरोना से लड़ पाएंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़े हैं। 9 अप्रैल को सिर्फ 51 केस बढ़े थे, 10 अप्रैल को 183, 11 अप्रैल को 166, 13 अप्रैल को 356 केस बढ़ गए, यह चिंता का विषय है। खास कर आपका मुख्यमंत्री होने और दिल्ली की जिम्मेदारी होने के नाते मुझे इस बात को लेकर काफी चिंता है। हम सब दिल्ली के लोगों के लिए यह चिंता का विषय है। दिल्ली के उपर एक अतिरिक्त बोझ बढ़ा है। दिल्ली देश की राजधानी है। पिछले दो महीने के अंदर विदेशों से बहुत सारे यात्री आए। वे मुम्बई, हैदाराबाद, चैन्नई भी आए, लेकिन दिल्ली में सबसे अधिक लोग आए। हम देख रहे थे कि किस तरह दूसरे देशों के अंदर कोरोना फैला हुआ था और वहां से अपने देश में लोग आए। दिल्ली में सबसे ज्यादा लोग आए और उसका थोड़ा बोझ बढ़ा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में मरकज की एक और घटना घटी। उसका भी बोझ दिल्ली पर पड़ा। इन कारणों से दिल्ली के उपर अभी बोझ थोड़ा ज्यादा है। इसके बावजूद हम सब लोग मिल कर इसे संभाल लेंगे। ऐसा मेरा दिल कहता है और मेरा विश्वास है। इस स्थिति को हम लोग संभाल लेंगे। अभी तक हमने इसे संभाला है और ज्यादा फैलने नहीं दिया है। इतने सारे केस आए थे, फिर भी हमने दिल्ली के अंदर ज्यादा फैलने नहीं दिया है। हम सब लोग मिल कर इसे संभालेंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने लाॅक डाउन को अगले 3 मई के लिए आगे बढ़ाया है। यह बहुत जरूरी था। क्योंकि अगर नहीं बढ़ातेे, तो फिर कोरोना और अधिक फैल जाता। दिल्ली के अंदर पिछले कुछ दिनों में हमें सबका साथ मिला है। दिल्ली के लोगों ने बड़ी हिम्मत के साथ लाॅक डाउन की सभी शर्तों का पालन किया है। अब आने वाले समय में हम अगले दो हफ्ते तक इसका अच्छे से पालन किया, तो मैं उम्मीद करता हूं कि हमें कोरोना से मुक्ति मिल जाएगी। मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमने 47 कंटेनमेंट जोन बनाया है। कंटेनमेंट जोन का मतलब जिन इलाकों मे तीन या तीन से अधिक कोरोना के मरीज मिलते हैं, तो हम उस पूरे इलाके को सील कर देते हैं। उस इलाके के अंदर किसी को आने नहीं देते हैं और उस इलाके से बाहर किसी को जाने नहीं देते हैं। उस इलाके को हम सैनिटाइज करते हैं। इसके अलावा भी कई और कदम उठाते हैं। आॅपरेशन शील्ड वहां पर लागू किया जाता है, जो बेहद सफल है, ताकि वहां पर कोरोना के और मरीज न बढ़ पाएं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली के अंदर सैनिटाइजेशन के लिए हम 60 मशीनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनमें से 10 मशीनें जापान से मंगवाई गई हैं। इसके अलावा हमने 14 हजार कोरोना फूट वारियर्स की टीम बनाई है,जो कंटेनमेंट जोन एरिया के घर-घर जाकर कोरोना के बारे में जागरूकता फैलाएंगे,निगरानी रखेंगे और आइसोलेशन करेंगे। इसके अलावा भी इस टीम से कई अन्य कार्य कराए जाएंगे।

Related posts

दिल्ली -मेरठ एक्सप्रेस वे पर स्कूल बस -टीयूवी कार के बीच आमने -सामने की भीषण टक्कर -6 की मौत।

Ajit Sinha

नई दिल्ली: बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने आज राष्ट्रीय पदाधिकरियों के नाम की घोषणा की हैं -लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha

दिल्ली: जाकिर नगर के एक बिल्डिंग में लगी आग, 5 की मौत, 11 गंभीर रूप से घायल

Ajit Sinha
error: Content is protected !!